प्रोविजनल एडमिशन ले चुके उम्मीदवार, 26 से करा सकेंगे दस्तावेजों का सत्यापन

मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय कंबाइंड काउंसलिंग नीट पीजी/एमडीएस 2020 को लेकर डॉयरेक्टर ऑफ मेडिकल एजुकेशन (डीएमई) ने दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराने की सूचना शनिवार को जारी कर दी है। सभी ऐसे उम्मीदवार जिन्हें एमडी, एमएस और एमडीएस कोर्स में फर्स्ट राउंड के तहत प्रोविजनल एडमिशन मिला है। उन्हें दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराने अलॉटेट कॉलेज में 26 मई से 3 जून तक निर्धारित समय पर पहुंचना होगा। भौतिक सत्यापन के साथ फीस जमा कराना होगा।
सभी उम्मीदवारों काे यह प्रक्रिया निर्धारित समय में कराना आवश्यक है। ऐसा नहीं कराने पर उनका प्राेविजनल एडमिशन कैंसिल हो सकता है। इसके अलावा भौतिक सत्याापन कराने और शेष फीस जमा कराने मेें वह असफल होता है तो भी एडमिशन कैंसिल हो सकेगा। कॉलेज द्वारा उम्मीदवार के मूल दस्तावेज जमा कराए जा सकते हैं।
ऑनलाइन ही देनी होगी पावती
दस्तावेज जमा करने के बाद कॉलेज को ऑनलाइन पॉवती देनी होगी। उम्मीदवार को ई-पास बनवाकर संबंधित इंस्टीट्यूट पहुंचना होगा। इसके लिए जल्द से जल्द अावेदन करने का सुझाव दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZvhlY0
0 Comment to "प्रोविजनल एडमिशन ले चुके उम्मीदवार, 26 से करा सकेंगे दस्तावेजों का सत्यापन"
Post a Comment