जैसीनगर के उपार्जन केंद्रों से गेहूं का परिवहन नहीं हो रहा, खुले में पड़ा हजारों क्विंटल अनाज

जैसीनगर कृषि उपज मंडी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जैसीनगर हड़ा और रीछई उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। मंडी की गोदामों में क्षमता के मुताबिक बोरियां भर चुकी हैं और इसके अलावा हजारों जैसीनगर के तीनों उपार्जन केंद्रों से गेहूं का परिवहन नहीं होने से खुले में हजारों क्वंटल गेहूं की बोरियां पड़ी है। जिससे केंद्र के प्रबंधक और किसान दोनों परेशान है।
वहीं चना ट्रालियों में चना तुलबाने खरीदी केंद्र आए बांसा गांव के किसान छोटेलाल कुर्मी और किल्लाई के किसान वीरसिंह पटेल ने बताया कि वह 6 दिन से यहां पर खड़े हुए हैं, लेकिन बारदाना नहीं होने से उनकी चना की तुलाई नहीं हो पा रही है और यहां रुकने की भी कोई व्यवस्था नहीं है। पानी पीने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। वही जैसीनगर के कृषि मंडी के उपार्जन केंद्रों में गेहूं की लगभग 90% खरीदी हो चुकी है, लेकिन चने खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी के चलते अभी भी 75% से ज्यादा किसानों की चने की तुलाई होना बाकी है।
वहीं जैसीनगर, हडा और रीछई उपार्जन केंद्र के समिति प्रबंधकों का कहना है कि हम लोगों ने कई बार जिले मैं अधिकारियों को परिवहन के संबंध में सूचित किया है, लेकिन परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है हजारों क्विंटल गेहूं खुले आसमान के नीचे पड़ा हुआ है। ऐसे में अगर बारिश हो जाए तो यह बोरिया भीग जाएंगी।
अब सवाल खड़ा होता है अगर बेमौसम बारिश आ गई और इस तरह खुले आसमान में रखा गेहूं भीग गया तो काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। चना खरीदी केंद्र में बारदाना ना होने से किसानों की चने की तुलाई नहीं हो रही । वही जैसीनगर चना उपार्जन केंद्र के प्रबंधक स्वतंत्र जैन ने बताया कि बारदाने की कमी समस्या है जिससे किसान परेशान हो रहे हैं और हमने उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया है लेकिन जिला से बारदाना की आपूर्ति नहीं की जा रही है।
जिला आपूर्ति नियंत्रक राजेंद्र वायकर का कहना है कि इस बार पिछ्ली बार की अपेक्षा ज्यादा खरीदी हुई। परिवहन के संबंध मे कलेक्टर ने समीक्षा बैठक मे भी नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी से शीघ्र ही जिले के उपार्जित केंद्रो से परिवहन के आदेश दिए है। शीघ्र ही सभी केंद्रो से परिवहन किया जावेगा
फैक्ट फाइल
हड़ा गेहूं उपार्जन केंद्र में- 63 हजार क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है जबकि 24 हजार क्विंटल गेहूं का परिवहन होना शेष है
जैसीनगर गेहूं उपार्जन केंद्र क्रमांक 1- 19787 क्विंटल गेहूं की खरीदी हो चुकी है जबकि 1000 क्विंटल परिवहन शेष है
जैसीनगर उपार्जन केंद्र 2- 27341 क्विंटल खरीदी हो चुकी जबकि 8000 क्विंटल का परिवहन शेष पडरई उपार्जन गेहूं केंद्र मे 8874 क्विंटल ख़रीदी हो चुकी 6000 क्विंटल परिवहन शेष
रीछई उपार्जन गेहूँ ख़रीदी केंद्र मे 33081 ख़रीदी हो चुकी जबकि 10000 क्विंटल परिवहन शेष है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Wheat is not transported from the procurement centers of Jaisinagar, thousands of quintal grains lying in the open


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2M673G4

Share this

0 Comment to "जैसीनगर के उपार्जन केंद्रों से गेहूं का परिवहन नहीं हो रहा, खुले में पड़ा हजारों क्विंटल अनाज"

Post a Comment