प्रतिबंध के बावजूद मुख्य मार्ग के किनारे लगाया सब्जी बाजार, प्रशासन ने हटवाई दुकानें

नगर के मुख्य मार्ग के किनारे नवीन हायर सेकंडरी स्कूल के सामने शुक्रवार को सब्जी बाजार लग गया था। बाजार में सब्जी के साथ फल, मिर्ची और मसाले की दर्जन भर दुकानें लगी थीं। लॉकडाउन और कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सब्जी बाजार लगाने पर प्रतिबंध है। इसके बाद भी सब्जी की दुकानें लगने से खरीदी करने वालों की भीड़ लग गई थी। दुकान लगाने और खरीदी करने वालों ने मुंह पर मास्क भी नहीं लगाए थे। सोशल डिस्टेंस का पालन भी नहीं हो रहा था। सब्जी, फल, मिर्ची, मसाले की दुकान लगने और भीड़ होने की शिकायत एसडीएम सीएल चनाप और नगर पालिका सीएमओ राहुल शर्मा को मिली। शिकायत पर एसडीएम नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। दुकानों पर भीड़ और सोशल डिस्टेंस का पालन होते नहीं देखा एसडीएम ने नाराजगी जताई। इस दौरान कुछ लोगों ने अपनी दुकानें समेट लीं। कुछ दुकानदार दुकानें हटाने को तैयार नहीं थे। एसडीएम ने फटकार लगाते हुए सभी की दुकानें हटवाईं। एसडीएम ने कहा फल, सब्जी बेचने वाले स्थाई रूप से दुकान नहीं लगाएं। नगर में घूमकर सब्जी, फल बेचे। दोबारा दुकान लगाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। एसडीएम ने दुकानदारों के साथ खरीदी करने आए लोगों को अनिवार्य रूप से मुंह पर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की समझाइश दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Despite ban, vegetable market was set up along main road, administration removed shops


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TvQw2i

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "प्रतिबंध के बावजूद मुख्य मार्ग के किनारे लगाया सब्जी बाजार, प्रशासन ने हटवाई दुकानें"

Post a Comment