सालाखेड़ी में आधा किलो गांजा व कच्ची शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार

सालाखेड़ी में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से आधा किलो गांजा और 30 लीटर जहरीली शराब जब्त की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। एनडीपीएस मामलों के विशेष न्यायाधीश विवेककुमार श्रीवास्तव ने दोनों आरोपियों को मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश दिए।
सालाखेड़ा चौकी प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर ने बताया मुखबिर सूचना पर एएसआई जगदीश यादव, आरक्षक राहुल जाट, अरविंद बारिया, संदीप कुमरे तथा सैनिक जगदीश को कार्यवाही के लिए भेजा। मूंदड़ी की तरफ से बाइक पर आ रहे दोनों युवकों को अरिहंत वेयरहाउस के पास रोककर तलाशी ली। बाइक में बीच में रखी नीली केन में 30 लीटर कच्ची शराब और प्लास्टिक की थैली में 500 ग्राम गांजा मिला। आरोपी साजिद पिता अब्दुल वहीद निवासी राजीव नगर तथा हिम्मतसिंह उर्फ बंटी पिता भारतसिंह निवासी दिलीप नगर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को मंगलवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया दोनों गांजे की पुड़िया बेचते हैं। बदनावर के ग्राम हाण्डियाकुंण्डिया निवासी रुघनाथ पिता रामा मकवाना से 7500 रुपए में गांजा और 3000 रुपए में कच्ची शराब खरीदकर लाए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZARu0R
0 Comment to "सालाखेड़ी में आधा किलो गांजा व कच्ची शराब के साथ दो युवक गिरफ्तार"
Post a Comment