संक्रमण का रेट सिर्फ 2%, 80% ठीक भी हो गए, कोरोना फैलने की बड़ी वजह महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी

जिले में काेराेना संक्रमण का रिकवरी रेट 80 प्रतिशत पर पहुंच गया है। लेकिन खास बात ताे यह है कि मुंबई और दिल्ली से लौटकर आने वाले प्रवासी लगातार कोरोना संक्रमण अपने साथ लेकर अाए। पुराने मरीजों के ठीक हाेने पर स्वास्थ्य विभाग घर रवाना कर रहा है, लेकिन इसी बीच बाहर से लाैटे प्रवासी लाेग फिर संक्रमण बढ़ा रहे हैं। जिले में अब तक पाए गए 48 कोरोना संक्रमितों में से 93 प्रतिशत मरीज बाहर से लौटकर आए प्रवासी ही हैं। कुल भेजे गए 2216 सैंपलों में से संक्रमितों का प्रतिशत केवल 2 प्रतिशत है, यानी 98 प्रतिशत सैंपल निगेटिव अाए हैं। बुधवार काे सलैया गांव का काेराेना संक्रमित ठीक हाेकर घर लाैट। वहीं लापाझरी में एक नया काेराेना पॉजिटिव सामने आया है। यह युवक भी मुंबई से लाैटा प्रवासी ही है।
अब तक कुल 2216 सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 48 व्यक्तियों सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं, सैंपल संख्या के हिसाब से 49 सैंपल पॉजिटिव हैं क्याेंकि इसमें भैंसदेही के युवक का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया था। 118 सैंपल रिजेक्ट हो चुके हैं। 1873 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं।

अधिकांश प्रवासी ही काेराेना पॉजिटिव निकल रहे हैं

मुंबई से लौटकर आया लापाझिरी का युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। यह बात सही है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की दर 79.16 प्रतिशत है। लेकिन बाहर से आ रहे लोग लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं। इन्हें क्वारेंटाइन करके उपचार दिया जा रहा है, जिससे वे ठीक हो सकें।
- डॉ. जीसी चौरसिया, सीएमएचओ, बैतूल

मुंबई से आया युवक पॉजिटिव, कोविड सेंटर खेड़ीसांवलीगढ़ शिफ्ट
इधर मुंबई से लापाझिरी आया एक युवक कोरोना संक्रमित निकला है। मुंबई से 35 साल का युवक 17 जून काे नागपुर तक ट्रेन से आया था। नागपुर से वह बाइक से बैतूल आया था। इसके बाद बैतूल आने पर उसका सैंपल लिया गया था। उसका सैंपल बुधवार काे पॉजिटिव आया है। 18 जून को वह बैतूल आ गया था। 18 को सैंपल लेकर उसे हाेम क्वारेंटाइन किया था। सैंपल पॉजिटिव अाने के बाद उसे कोविड केयर सेंटर खेड़ीसांवलीगढ़ लाया गया। हिस्ट्री की पड़ताल में पता चला कि उसकी पत्नी मुंबई में नाैकरी करती है। इसकी सूचना महाराष्ट्र सरकार काे भेजकर पत्नी का भी सैंपल करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Infection rate just 2%, 80% have been cured, migrant returned from Maharashtra, due to corona outbreak


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Ywq0sr

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "संक्रमण का रेट सिर्फ 2%, 80% ठीक भी हो गए, कोरोना फैलने की बड़ी वजह महाराष्ट्र से लौटे प्रवासी"

Post a Comment