30 साल से चला रहे थे सैलून की दुकान, लाॅकडाउन के कारण बदलना पड़ा काम
हरदा| शहर में बड़ा पाेस्ट ऑफिस के पास रहने वाले दिनेश श्रीवास (30) से सैलून की दुकान चलाकर परिवार का भरण पाेषण कर रहा था। लाॅकडाउन के दाैरान करीब 70 दिन दुकान बंद रही। अनलाॅक हुआ ताे संक्रमण के डर से ग्राहक कम आ रहे थे। ऐसे में दुकान का किराया, बिजली का बिल भरना मुश्किल हाे गया। इससे निपटने दिनेश श्रीवास ने समय की मांग काे देखते हुए मास्क व सैनिटाइजर बेचना शुरू किया। जिससे दुकान का किराया चुकाया जा सकें। श्रीवास ने बताया कि बहुत ही कम समय में अब अाकर्षक मास्क बाजार में बेचने आए हैं। इन्हें लगाने पर ऐसा लगता है जैसे मास्क लगाने वाला व्यक्ति हर किसी काे देखकर मुस्कुरा रहा हाे। वे बताते हैं कि उनका परिवार भी घर पर मास्क तैयार कर रहा है। बाजार से भी रेडीमेड लाकर बेच रहे हैं, जिससे गुजरा चलता रहे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i24naS
0 Comment to "30 साल से चला रहे थे सैलून की दुकान, लाॅकडाउन के कारण बदलना पड़ा काम"
Post a Comment