नल कनेक्शन के बाद भी पानी नहीं, नपा अफसराें ने लोगों को बाहर से ही लाैटाया

सिंध जलावर्धन योजना का काम जनप्रतिनिधियाें के तमाम वादों और दावों के बाद भी पूरा नहीं हो पा रहा है। पूरी गर्मी में पानी के संकट का सामना करने के बाद लोगों को अब मानसून आने के बाद भी पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
शहर के जिन इलाकों में पानी की पाइललाइन बिछाई जा चुकी है, वहां भी पानी सप्लाई नहीं किया जा रहा है। पानी न मिलने से परेशान लोग गुरुवार को कलेक्टोरेट पहुंच गए। ये लोग आए तो कलेक्टर से शिकायत करने थे लेकिन नपा के अफसरों ने बाहर से ही लौटा दिया। जबकि यह लोग नपा में तीन बार आवेदन दे चुके हैं लेकिन समस्या का समाधान नहीं किया। लोगों ने कहा कि लाइन की टेस्टिंग करने के बाद नपा सप्लाई देना भूल गई है। इधर, नपा के एई के कोरोना पॉजिटिव होने से जलावर्धन योजना का काम लगभग बंद हो गया है। बता दें कि सोमवार को सिंध जलावर्धन योजना की समीक्षा के दौरान कोई भी अफसर मौजूद नहीं था। सांसद डॉ केपी यादव और कलेक्टर इस बात को लेकर नाराज दिखीं थीं।

अब देरी क्यों- तीन टंकियां जुड़ना बाकी, एक टंकी अधूरी, जो आठ टंकियां जुड़ीं उनसे नहीं हो रही सप्लाई

सिंध जलावर्धन योजना के तहत शहर में नई 12 टंकियां स्वीकृत हैं। इनमें से तीन टंकियां लुधावली, पीएचक्यू लाइन और अंबेडकर नगर की टंकियां अभी तक मुख्य पाइप लाइन से नहीं जुड़ पाईं हैं। भारतीय विद्यालय वाली टंकी अधूरी पड़ी है। शेष आठ टंकियां नौहरीकला, ठकुरपुरा, पुलिस लाइन, मनियर, फतेहपुर, बड़ौदी, स्टील टैंक और फिजीकल टंकी जुड़ने पर भी पानी सप्लाई नहीं हो रही है।
अब किस बात का इंतजार
26 हजार में से महज 1100 नल कनेक्शन हुए, इनसे भी सप्लाई नाममात्र की शहर में 26100 नल कनेक्शन होने हैं। छह माह में महज 1100 कनेक्शन हुए। इनमें भी बहुत कम लोगों को पानी मिल पा रहा। नपा समय सीमा में नल कनेक्शन नहीं करा पाई। इसके चलते लोग परेशान हो रहे हैं।

एचओ बोले- शिकायत हमें दो, वो हमें ही भेजेंगी
कलेक्टोरेट पहुंचे लोगों से नपा के स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव कहा कि आवेदन मुझे दे दो। इस पर लोगों ने कहा कि आपके दफ्तर में कई बार दे आए, वहां कोई नहीं सुनता। तब एचओ बोले कि कलेक्टर भी हमें ही यह आवेदन देंगी, हम समस्या का समाधान करा देंगे।

जहां सप्लाई लाइन बिछा दी है, वहां पानी दे रहे हैं
जहां सप्लाई लाइन बिछा दीं हैं, वहां टेस्टिंग कराकर नलों से पानी देना शुरू करा रहे हैं।
केके पटेरिया, सीएमओ, नपा, शिवपुरी
ईई से जानकारी लेंगे
कार्यपालन यंत्री को ग्वालियर से बुलवाया है। शुक्रवार को सारी जानकारी लेंगे कि दिक्कत कहां आ रही है।
अनुग्रहा पी., कलेक्टर शिवपुरी



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
No water even after tap connection, NAPA officials brought people from outside


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ViZ7pS

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नल कनेक्शन के बाद भी पानी नहीं, नपा अफसराें ने लोगों को बाहर से ही लाैटाया"

Post a Comment