साइकिल चलाकर कलेक्टोरेट पहुंचे कांग्रेसी, बोले- पेट्राेल-डीजल के दाम बढ़ाना जनविरोधी

प्रदेश सरकार द्वारा लगातार पेट्रोल और डीजल के दामों में की जा रही बढ़ोत्तरी का विरोध बुधवार को कांग्रेसियों ने साइकिल चलाकर किया। कांग्रेसियों शहर में साइकिल चलाकर भाजपा सरकार के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेसी कलेक्टोरेट पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम अपर कलेक्टर जेपी सचान को ज्ञापन दिया। कांग्रेस ने लॉकडाउन में पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ाने को भाजपा की जनविरोधी मानसिकता बताया।
कांग्रेसियों का कहना है केंद्र एवं प्रदेश की सरकार पेट्रोल एवं डीजल के दाम में वृद्धि कर मुनाफा कमाने में लगी हुई है। प्रदेश में पिछले दिनों में पेट्रोल के दाम 9.60 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल का दाम 10.06 रुपए की बढ़ोतरी हुई। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा ने बताया 1 जून को पेट्रोल 77.56 तथा डीजल 68.27 रुपए था। 22 जून को पेट्रोल 87.16 तथा डीजल 78.33 रुपए लीटर हो गया। 22 दिनों में पेट्रोल में 9.60 तथा डीजल में 10.06 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। लॉकडाउन के समय दामों को बढ़ाना भाजपा की जनविरोधी मानसिकता उजागर करती है।
विधायक निलय डागा ने कहा कि यह चुनी हुई सरकार नहीं है, खरीदी हुई सरकार है। समीर खान ने कहा कि इस वैश्विक आपदा में आमजन का रोजगार जा रहा है, परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है और ऐसे समय में सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने की निंदा की। इस अवसर पर विभाष पांडे, अरुण गोठी, हेमंत पगारिया, रमेश गायकवाड़ सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congress reached the collectorate by cycling, said - increase the price of petrel-diesel, anti-people


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YsQRFA

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "साइकिल चलाकर कलेक्टोरेट पहुंचे कांग्रेसी, बोले- पेट्राेल-डीजल के दाम बढ़ाना जनविरोधी"

Post a Comment