आईआईटी में दिखे तेंदुए के पैरों के निशान, प्रबंधन ने लोगों को सलाह दी- बेवजह बाहर नहीं घूमें

आईआईटी कैंपस में तेंदुए का पगमार्क देखा गया है। प्रबंधन ने कैंपस में रहने वाले छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कैंपस में बेवजह नहीं घूमने की सलाह दी है। परिसर में रहने वाले परिवारों को सलाह दी गई है कि वे छोटे बच्चों को अकेले नहीं जाने दें। जून के पहले सप्ताह में भी एक तेंदुआ दिखा था। वन विभाग ने उसे पकड़कर जंगल में छोड़ा था। आईआईटी ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी है।
आईआईटी की 500 में से 300 एकड़ में जंगल, इसलिए आते रहते हैं जंगली जानवर

आईआईटी के पास सिमरोल में वैसे तो 501 एकड़ जमीन है, लेकिन उसमें से करीब 300 एकड़ पर घना जंगल है। आईआईटी की कई सारी सुविधाएं इस जंगल से सटे हुए क्षेत्र में बनी हैं। हालांकि सुरक्षा के सारे प्रबंध आईआईटी ने किए हैं। फिर भी तेंदुए, लकड़बग्घा, जंगली सूअर सहित अन्य जानवर कैंपस में घुस जाते हैं। ग्रामीणों के अनुसार बारिश में घने जंगल के बाहर भी पानी के कई स्रोत बन गए हैं, इसलिए भी जंगली जानवर बाहर आ चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Leopard footprints seen in IIT, management advises people - do not go off unnecessarily


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/388xKny

Share this

0 Comment to "आईआईटी में दिखे तेंदुए के पैरों के निशान, प्रबंधन ने लोगों को सलाह दी- बेवजह बाहर नहीं घूमें"

Post a Comment