कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बंद हो रही

बारिश शुरू होते ट्रिपिंग की समस्या बढ़ गई है। तीन दिन से अचानक बिजली बंद होने की शिकायतें सामने आ रही है। बिजली कंपनी की उच्चदाब मेंटेनेंस टीम द्वारा बारिश के पहले पुराने शहर में 60 फीडर व फ्रीगंज में 54 फीडर पर मेंटेनेंस कार्य किया जा चुका है। बावजूद बारिश शुरू होते ही बिजली बंद हो रही है। इंदौर रोड की सनराइज सिटी, प्रीति परिसर व त्रिवेणी विहार में मंगलवार को बारिश शुरू होने पर बिजली बंद हो गई। उसके बाद देर शाम को भी बिजली बंद हुई। लोगाें का कहना है कि पूरे साल मेंटेनेंस किए जाने के बाद भी बारिश शुरू होते ही बिजली बंद हो जाती है। जोन कार्यालयों पर शिकायत भी दर्ज नहीं होती है। महानंदानगर जोन के एई प्रणेश कुमार ने बताया ट्रिपिंग की वजह से समस्या आ रही है। हालांकि कुछ समय के लिए ही बिजली बंद होती है। लोगों की समस्याओं का निराकरण जोन स्तर पर भी किया जा रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Z5dHlZ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कॉलोनियों में बिजली सप्लाई बंद हो रही"

Post a Comment