अफसर बोले- मूल विषय में ही मान्य होगी पीजी डिग्री, सह विषयों वाले उम्मीदवारों को सता रहा है बाहर होने का डर

स्कूल शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूलों में उच्च माध्यमिक शिक्षक के 15 हजार पदों पर भर्ती के लिए लोक शिक्षण संचालनालय बुधवार से सत्यापन प्रक्रिया शुरू कर रहा है। लेकिन इससे पहले ही सह विषयों से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवारों को बाहर होने का डर सताने लगा है। दरअसल, अधिकारी इन्हें अब मूल विषयों में ही पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होने पर भर्ती के लिए योग्य ठहराने की बात कर रहे हैं। जबकि भर्ती के लिए पीईबी रूलबुक व शासन के नियम में सिर्फ मूल विषयों में पीजी डिग्री होने का उल्लेख नहीं किया है। संबंधित विषयों में आवेदन बुलाए गए थे।

यह निर्णय पहले ही लिया जा चुका है। हर बात सार्वजनिक की जा रही है, इसलिए सत्यापन के पहले यह भी सामने आ गई है।

-गौतम सिंह, संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Officer said - PG degree will be valid only in the core subject, persecuting candidates with co-subjects is afraid of being out


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZrZSOm

Share this

0 Comment to "अफसर बोले- मूल विषय में ही मान्य होगी पीजी डिग्री, सह विषयों वाले उम्मीदवारों को सता रहा है बाहर होने का डर"

Post a Comment