शासकीय मदद के बिना ग्रामीणों ने बना दी डेढ़ किमी लंबी सड़क

वर्षों से कीचड़ व गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने बिना शासन की मदद के जनसहयोग से लगभग डेढ़ किलोमीटर की बोल्डर-मुरम की सड़क का निर्माण कर दिया।
जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत बेरछाखेड़ी के गांव सामरी के ग्रामीणों के अनुसार ग्राम सामरी से कचनारिया मार्ग के निर्माण की मांग वर्षों से की जा रही थी। मार्ग में बारिश के समय इतना कीचड़ हाे जाता कि पैदल तो दूर ट्रैक्टर भी नहीं निकल पाते थे। इस कारण किसानाें काे अपने खेताें में अाने-जाने में परेशानी हाे रही थी। ग्रामीणों ने श्रमदान व जनसहयोग से राशि एकत्रित कर सामरी की सीमा तक लगभग डेढ़ किलोमीटर बोल्डर-मुरम की सड़क बना दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3i7jHDi
0 Comment to "शासकीय मदद के बिना ग्रामीणों ने बना दी डेढ़ किमी लंबी सड़क"
Post a Comment