आदिवासी संगठन गांवाें में जाकर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने करेगा जागरूक

गोंडवाना साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर गुरुवार को समस्त आदिवासी संगठनों ने कोठी बाजार स्थित रानी दुर्गावती ऑडिटोरियम में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया।
कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने आदिवासी समुदाय के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए रोजगार एवं जागरूकता कार्यक्रमों पर चर्चा की।
संगठन के राजेश कुमार धुर्वे ने बताया समस्त आदिवासी संगठनों द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने गांव-गांव में पहुंच कर जागरूक किया जाएगा। खासकर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और कुटीर उद्योगों सेे जोड़ने का संकल्प लिया। रानी दुर्गावती के बलिदान दिवस पर ब्लॉकों में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान शंकर सिंह अहाके, सोहनलाल धुर्वे, सरवन मरकाम, अंतुसिंह मर्सकोले, कल्लू सिंह कुमरे, मन्नूलाल चिल्हाटे, संदीप धुर्वे, राजेश कुमार धुर्वे, रामू टेकाम, प्रीति नर्रे सहित अन्य लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CJ1snB

Share this

0 Comment to "आदिवासी संगठन गांवाें में जाकर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने करेगा जागरूक"

Post a Comment