उपस्वास्थ्य केंद्र ही गंदगी की चपेट में
स्वास्थ्य रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाने वाला स्वास्थ्य विभाग ही इन दिनों उदासीनता बरत रहा है। ऐसा ही कुछ उपस्वास्थ्य केंद्र मुरावर में देखा जा सकता है। जिसके आसपास गंदगी बनी हुई है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं।
मुरावर स्वास्थ्य केंद्र के सामने ही गेट से लेकर रोड तक परिसर गाजर घास अन्य गंदगी से पटा हुआ है। जिससे ऐसा लगता है कि उपस्वास्थ्य केंद्र नहीं बल्कि कई दिनों से बंद खंडहर हो। मुरावर के रईस मंसूरी ने जवाबदार अधिकारियों को इस महामारी फैलाने वाली गंदगी के बारे में अवगत भी कराया। उसके बाद भी आज तक विभाग के अधिकारियों ने सुध नहीं ली है। इस कारण मुरावर का उपस्वास्थ्य केंद्र की गंदगी आज तक साफ नहीं हुई है। कहने को यहां दो-दो नर्स पदस्थ है, लेकिन वह सप्ताह में एक बार ही खुलता है। जिस दिन टीकाकरण या फिर अन्य कोई शासकीय आयोजन हो। यहां आने वाले मरीज या टीका लगाने वाली महिलाएं, बच्चे या उनके परिजन को बैठने तक की व्यवस्था नहीं है। गंदगी के कारण मच्छरों का आतंक भी पनप रहा है।
इस संबंध में बीएमओ डॉ. प्रवीर गुप्ता का कहना है कि आपके द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि गांव मुरावर के उपस्वास्थ्य केंद्र की साफ-सफाई नहीं हो रही है। जल्दी सफाई कराई जाएगी। कोरोना वायरस के चलते नर्स घर-घर जाकर जांच में लगी हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eW7S07
0 Comment to "उपस्वास्थ्य केंद्र ही गंदगी की चपेट में"
Post a Comment