ग्रीन जोन के बॉम्बे, मेदांता के आइसोलेशन वार्ड में होगा कोरोना के मरीजों का इलाज

ग्रीन जोन के 8 अस्पतालों को प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड बनाकर कोविड मरीजों का उपचार करने को कहा है। इनमें बॉम्बे अस्पताल, अपोलो राजश्री, ग्रेटर कैलाश, सीएचएल, मेदांता, एप्पल, यूनिक और सिनर्जी अस्पताल शामिल हैं। इन अस्पतालों को 27 जून को भी निर्देश दिया था कि कोई कोरोना मरीज भर्ती हो तो इलाज करें, पर अस्पताल प्रबंधन इन्हें शिफ्ट करवा रहा था। शिकायतें आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह ने शनिवार को एक कमेटी भी बना दी।आइसोलेशन वार्ड अस्पताल की कुल बेड क्षमता के 7 से 8 फीसदी होंगे।
पूर्व मंत्री की भाभी की कोरोना संक्रमण से मौत
पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की भाभी की शनिवार को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। खजराना क्षेत्र निवासी 53 वर्षीय इस मरीज का अरबिंदो में इलाज चल रहा था। पांच दिन पहले रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि चार-पांच दिन पहले सांस लेने में परेशानी हुई। कोविड की जांच करवाई। रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो अस्पताल में भर्ती करवाया था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NZj4xC
0 Comment to "ग्रीन जोन के बॉम्बे, मेदांता के आइसोलेशन वार्ड में होगा कोरोना के मरीजों का इलाज"
Post a Comment