निशातपुरा में विकसित होगा नया रेलवे स्टेशन, नई ट्रेनें भी मिलेंगी

निशातपुरा में नया स्टेशन डेवलप किया जाएगा। इससे भाेपाल रेलवे स्टेशन का लाेड ताे कम हाेगा ही साथ में कुछ नई ट्रेनें भी मिलने लगेंगी। खासकर पटना, राजकोट, इंदौर सहित कुछ स्थानों के लिए गाड़ियां उपलब्ध हाेंगी। स्टेशन के शुरू होने के बाद सुबह-शाम के वक्त मालवा एक्सप्रेस सहित कुछ गाड़ियों की आवाजाही आसान हो सकेगी। नए स्टेशन के लिए बनाया जाने वाला प्लेटफॉर्म करीब 700 मीटर का होगा। इसे मालगोदाम के नजदीक यानी रेलवे शेड के पास बनाया जाएगा। यदि तैयारियां लगातार जारी रहीं, तो यह काम बारिश के बाद शुरू हो जाएगा। यह काम दस महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा रहा है। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने निशातपुरा में स्टेशन डेवलप करोने की संभावनाएं तलाशने निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों से उनके कामकाज के लिए एस्टीमेट देने को कहा।
एफओबी के साथ एस्केलेटर लगाने तक की योजना
इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के मुताबिक निशातपुरा में डेवलप किए जाने वाले स्टेशन पर भी एक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाएगा। मालगोदाम के नजदीक वाले ट्रैक के ऊपर से यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए यह एफओबी बनेगा। साथ ही एफओबी पर एस्केलेटर लगाने तक की योजना है, जिससे बुजुर्ग व नि:शक्त यात्री आसानी से प्लेटफॉर्म तक पहुंच सकें।
भोपाल में हाल्ट के चक्कर में लेट होने वाली ट्रेनें
- इंदौर-जम्मूतवी मालवा एक्सप्रेस
- जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस
- जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस
- अजमेर-हैदराबाद एक्सप्रेस
- इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस
- इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस
- आउटर पर खड़ी होने वालीं
विंध्याचल
- राज्यरानी
- भोपाल-बीना मेमू ट्रेन
- बिलासपुर एक्सप्रेस
- झांसी-इटारसी पैसेंजर।
- भोपाल स्टेशन पर आम दिनों में आवागमन करने वालीं कुल ट्रेनें-138
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BIGZ1T
0 Comment to "निशातपुरा में विकसित होगा नया रेलवे स्टेशन, नई ट्रेनें भी मिलेंगी"
Post a Comment