पौधारोपण कर वैष्णव बैरागी समाजजन ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

वैष्णव बैरागी समाजजनों ने तीन दिवसीय सामाजिक परोपकार की गतिविधि करने का संकल्प लिया है। इसमें 2 अगस्त को समाज के वरिष्ठाें द्वारा शहर में पौधारोपण किया गया तथा समाज के 1400 घरों में पौधारोपण करने और उसका संरक्षण का संकल्प लिया। इसके अलावा 3 अगस्त को घर की छतों पर सकोरा रखने का अभियान तथा मवेशियों को खाना खिलाने के लिए चारा गृह बनाने की व्यवस्था भी की जाएगी।
मुंबई में समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश वैष्णव ब्रह्मलीन हो गए थे जो हर वर्ष 2 अगस्त से अपने जन्म दिवस से देशभर में सामाजिक गतिविधियां चलाया करते थे। उनके द्वारा लिए गए संकल्प की पूर्ति इस वर्ष भी समाज द्वारा की जा रही है। समाज की ओर से भगवान दास बैरागी के नेतृत्व में युवा प्रकोष्ठ सेवा संघ परिवार ने बीकेएसएन महाविद्यालय में पौधे लगाकर उसका संरक्षण करने का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर समाज के युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नीरज वैष्णव, राष्ट्रीय संगठन मंत्री ईश्वरदास वैष्णव, महेंद्र बैरागी, रामबाबू बैरागी, हेमंत बैरागी, धर्मेंद्र बैरागी, दीपक वैष्णव अादि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39QnFN5

Share this

0 Comment to "पौधारोपण कर वैष्णव बैरागी समाजजन ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प"

Post a Comment