शिकार के भागने पर गुर्राए तेंदुए, पढ़ाई कर रहे बच्चों ने आवाज कर ली रिकॉर्ड

बुधवार की रात करीब साढ़े 10 बजे नयागाँव सोसायटी निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट रवि राठी के बँगले के बाहर दो तेंदुओं ने आवारा कुत्तों पर अटैक किया। लेकिन अटैक फेल होने के कारण कुत्ते बच निकले, जिसके बाद तेंदुओं ने जोर-जोर से गुर्राना शुरू कर दिया।

घटना के वक्त श्री राठी के छोटे भाई आलोक राठी के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। कुत्तों के लगातार भौंकने और गुर्राहट की अलग आवाज आने के कारण बच्चों ने खिड़की से मोबाइल में रिकॉर्डिंग की।

अँधेरा और दूरी ज्यादा होने के कारण तेंदुओं की तस्वीरें या वीडियो तो नहीं बन पाया, लेकिन ऑडियो में तेंदुओं की गुर्राहट साफ सुनाई दे रही थी। देर रात इस घटना के बाद श्री राठी ने सोसायटी अध्यक्ष रजत भार्गव को जानकारी दी और श्री भार्गव के साथ सोसयाटी के कई लोग राठी परिवार से मिलने पहुँच गए। गाड़ियों की आवाजाही से तेंदुए तो जंगल की तरफ निकल गए, लेकिन जब चेक किया गया तो बँगले के बाहर अलग-अलग साइज के तेंदुओं के पगमार्क मिले।

श्री भार्गव ने बताया कि इस घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है, वन विभाग की रेस्क्यू टीम भी देर रात पहुँची और गुरुवार को दिनभर पेट्रोलिंग हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाल घेरे में तेंदूए के पदचिन्ह।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34fTGgJ

Share this

0 Comment to "शिकार के भागने पर गुर्राए तेंदुए, पढ़ाई कर रहे बच्चों ने आवाज कर ली रिकॉर्ड"

Post a Comment