शुगर की मरीज, 10 दिन तक वेंटिलेटर पर रहीं, कोरोना को हरा लौटी 75 वर्षीय वृद्धा

एमटीएच कोविड अस्पताल में सोमवार को मरीजों की जीवटता के दाे उदाहरण सामने आए। वेंटीलेटर पर जिंदगी से जंग लड़ चुके इन मरीजों को जब डिस्चार्ज किया जा रहा था तो इनके चेहरे पर घर जाने की खुशी अलग ही नजर आ रही थी। इनमें से 75 वर्षीय महिला है जो बीते 12 दिन से भर्ती थी। इसमें 10 दिन वेंटिलेटर पर रहीं। वहीं 42 वर्षीय एक अन्य मरीज 17 सितंबर से भर्ती थे। करीब एक माह तक वेंटिलेटर पर रहे। अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं।

अस्पताल के प्रभारी डॉ. अनुपमा दवे और हेमंत शुक्ला ने बताया कि काछी मोहल्ला क्षेत्र वृद्धा को 7 अक्टूबर को भर्ती किया था। उन्हें शुगर व अन्य समस्याएं भी थी। तबीयत ज्यादा खराब होने पर वेंटीलेटर पर भी रखा गया लेकिन अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बूते उन्होंने 10 दिन में ही बीमारी को हरा दिया। घर लौटते हुए उन्होंने स्टाफ को दुआएं दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घर लौटते हुए उन्होंने स्टाफ को दुआएं दी


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3m3hKch

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "शुगर की मरीज, 10 दिन तक वेंटिलेटर पर रहीं, कोरोना को हरा लौटी 75 वर्षीय वृद्धा"

Post a Comment