11वीं-12वीं में एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट, पाेल्ट्री- डेयरी फार्मिंग ट्रेड लेकर नहीं पढ़ सकेंगे विद्यार्थी

माशिमं से जुड़े स्कूलाें में व्यावसायिक पाठ्यक्रम के तहत अगले दाे सत्राें में 11वीं-12वीं के विद्यार्थी एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट, पाेल्ट्री फार्मिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, डेयरी फार्मिंग जैसे ट्रेड लेकर पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। इसकी वजह यह है कि मंडल ने ऐसे 21 ट्रेड बंद करने का निर्णय लिया है। इस बारे में मंडल के सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सत्र 2020-21 से कक्षा 11वीं एवं 2021-22 से कक्षा 12वीं में इन ट्रेड्स की परीक्षाओं का आयाेजन बंद किया जाता है।

छात्रों की कमी से ये ट्रेड किए बंद
एगग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट, पाेल्ट्री फार्मिंग, ऑफिस मैनेजमेंट, डेयरी फार्मिंग, फाेटाेग्राफी, वेल्डिंग टेक्नाेलाॅजी एंड फेब्रिकेशन, हाॅस्पिटल हाउस कीपिंग, लेदर टेक्नाेलाॅजी, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, वुड गुड्स मेकिंग एंड कार्विंग, एक्स रे टेक्नीशियन, फैशन डिजाइनिंग, मार्केटिंग- सेल्समैनशिप, काे ऑपरेटिव मैनेजमेंट, प्रिंटिंग- वाइंडिंग एंड पेपी कन्वर्टिंग, फ्रूट्स एवं वेजीटेबल प्रिजर्वेशन, बेकरी एवं कन्फेक्शनरी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल (फाइल फोटो)


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31g1nRC

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "11वीं-12वीं में एग्रीकल्चर बिजनेस मैनेजमेंट, पाेल्ट्री- डेयरी फार्मिंग ट्रेड लेकर नहीं पढ़ सकेंगे विद्यार्थी"

Post a Comment