कार सवार से 11.80 लाख का कैश पकड़ा सराफा व्यवसायी से 9 लाख के गहने जब्त

उपचुनाव के दौरान वाहनों की चेकिंग को नाकों पर एसएसटी ने तेज कर दिया है। गुरुवार को हाईवे स्थित अल्लाबेली चेकपोस्ट पर कार सवार व्यक्ति के कब्जे से पुलिस ने नकद 11 लाख 80 हजार रुपए पकड़े हैं। दूसरी कार्रवाई में सराफा व्यवसायी से 9 लाख रुपए कीमत की चांदी के जेबरात जब्त किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, अल्लाबेली चेकपोस्ट से गुजर रही कार क्रमांक एचआर 26 सीएल 3753 को चेक करने पर एसएसटी टीम ने कार में बैठे व्यक्ति सुरेन्द्र सिंह पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी डूडीवटी मैनपुरी के पास से 11 लाख 80 हजार रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने सुरेन्द्र सिंह से सवाल किया कि उक्त रकम लेकर वह कहां से कहां जा रहे हैं तथा कैश के ट्रांजिक्शन का उद्देश्य क्या है।

पूछताछ के दौरान सुरेंद्र सिंह पुलिस व एसएसटी के किसी सवाल का जबाव नहीं दे पाए। इसलिए पुलिस ने उक्त रकम को जब्त कर कोषालय भेज दिया। एक अन्य कार्रवाई में एसएसटी के पीडी माने ने गुरुवार को कार क्रमांक एमपी07 सीडी 2649 को चेक करने पर उसमें 3 कार्टून रखे पाए। कार्टून को खोलकर देखने पर उनके अंदर 15 किलो वजनी चांदी के गहने पाए गए। पकड़ी गई चांदी की कीमत 9 लाख 30 हजार रुपए बताई गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अल्लाबेली चेकपोस्ट पर एसएसटी टीम ने कार से 11.80 लाख रुपए जब्त किए


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35trZQi

Share this

0 Comment to "कार सवार से 11.80 लाख का कैश पकड़ा सराफा व्यवसायी से 9 लाख के गहने जब्त"

Post a Comment