12 दिन बाद भी किसानों को नहीं हो पा रहा उपज का भुगतान
मंडी प्रशासन किसानों को 12 दिन बाद भी भुगतान नहीं दिला पा रहा है। भुगतान के लिए गुरुवार को किसान मंडी के चक्कर लगाते रहे। इधर मंडी प्रशासन संबंधित व्यापारी के खिलाफ एफआईआर नहीं करा रहा है। यदि मंडी प्रशासन अनुज्ञा जारी करने के पहले जांच कर लेता कि किसानों को भुगतान हुआ है या नहीं तो आज यह नौबत नहीं आती। भारतीय किसान संघ ने मंडी प्रशासन से जल्द भुगतान करवाने की मांग की है गौरतलब है कि कृष्णा ट्रेडिंग कंपनी ने मंडी में किसानों से सोयाबीन, प्याज खरीदा और फिर नकद की जगह आरटीजीएस से भुगतान की बात कही और अब किसानों को भुगतान नहीं किया जा रहा है। किसानों का फर्म दस लाख रुपए से ज्यादा लेना है।
मंडी सचिव एमएल बारसे ने बताया हमारी पहली प्राथमिकता किसानों को रुपए दिलाने की है।
भुगतना पड़ रही है दूसरे की गलती की सजा
भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष ललित पालीवाल ने बताया एसडीएम अभिषेक गेहलोत मंडी आए थे तो उन्होंने कर्मचारियों से कहा था कि आप जितनी अच्छी सर्विस दोगे उतना किसानों को भरोसा बढ़ेगा और ज्यादा से ज्यादा किसान मंडी में माल बेचने आएंगे। यहां तो इसका उलटा हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31vVCzy
0 Comment to "12 दिन बाद भी किसानों को नहीं हो पा रहा उपज का भुगतान"
Post a Comment