वर्मा पीछे हटे, सांवेर में बचे 13 प्रत्याशी, अब तक के सबसे ज्यादा

सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए नाम वापसी के अंतिम दिन शिवसेना की ओर से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले जगमोहन वर्मा ने नाम वापस ले लिया। वर्मा भाजपा से नाराज होकर चुनाव मैदान में उतरे थे और रविवार को वह वापस भाजपा में शामिल हो गए। सोमवार को नाम वापस ले लिया। अब चुनाव मैदान में 13 प्रत्याशी बचे हैं।

इनमें भाजपा के तुलसीराम सिलावट के साथ कांग्रेस के प्रेमचंद गुड्डू, बसपा प्रत्याशी विक्रम सिंह गेहलोत, सपाक्स से संतोष रत्नाकर, जनता पार्टी से शैलेष ठगेले, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी से सुभाष चौहान, निर्दलीय में निर्मल चौहान, महेंद्र टिकलिया, प्रेमचंद वसीवाल, श्रवण देवड़ा, दीपक मठोलिया, राजेश मालवीय और देवकरण चौहान शामिल हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े लिखे प्रत्याशी भाजपा के तुलसीराम सिलावट, बसपा के विक्रम सिंह गेहलोत और निर्दलीय प्रत्याशी श्रवण देवड़ा व दीपक मठोलिया है। इन सभी के पास मास्टर डिग्री है। वहीं निर्दलीय प्रत्याशी निर्मल चौहान केवल 5वीं पास हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू की शैक्षणिक योग्यता 7वीं पास है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतीकात्मक फोटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FIbdEi

Share this

0 Comment to "वर्मा पीछे हटे, सांवेर में बचे 13 प्रत्याशी, अब तक के सबसे ज्यादा"

Post a Comment