मास्क लगाए रावण ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश, 16 सेकंड में जलकर हुआ राख

मेला मैदान पर शाम 6 बजे पुलिस सुरक्षा के बीच रावण दहन कार्यक्रम हुआ। मास्क लगे पुतले ने कोरोना से बचाव का संदेश दिया। गांव पटेल ने जैसे ही पुतले में आग लगाई। वह मात्र 16 सेकंड में धूं-धूंकर जलते हुए राख में तब्दील हो गया। कोरोना गाइडलाइन के तहत करीब 100 लोग ही शामिल हुए।
बेरिकेडिंग व तारफेसिंग कर लोगों को दहन स्थल पर आने से रोका गया। इस बार अस्तरे की पत्तियां लूटने वाले भी नहीं थे। हर बार शाम 6.45 बजे रावण दहन होता है। इस बार समय में बदलाव किया गया। बिना ढोल तासे के कुछ जनप्रतिनिधि दहन स्थल पहुंचे। इन्हें मुख्य मार्ग पर पुलिस की निगरानी में प्रवेश दिया गया। नप के माध्यम से हुए कार्यक्रम की ड्रोन कैमरे से वीडियोग्राफी कराई गई। नप के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाटीदार, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र पाचोटिया, पूर्व अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. शिरीष जायसवाल, बलराम कुशवाह, डॉ. डीएन पाटीदार, एसडीएम संघप्रिय, प्रभारी तहसीलदार केशवसिंह सोलंकी, तहसीलदार राहुल सोलंकी, सीएमओ संजय रावल, संतोषचंद्र दसौंधी आदि मौजूद थे।

तीन अनार जलाए, फिर पैरों में लगाई आग
पुतला दहन से पहले गांव पटेल राजेंद्रसिंह पटेल ने अस्तरे का पूजन किया। पं. ओमप्रकाश शुक्ला ने पूजन करवाया। इसके बाद तीन अनार जलाएं। पुतला नहीं जलने पर पुतले के पैरों में आग लगाई। मात्र 16 सेकंड में पूरा पुतला जल गया। कोरोना संक्रमण को देखते हुए रावण दहन स्थल पर काफी कम संख्या में लोग पहुंचे। रावण दहन के बाद अस्तरे की पत्तियों को लूटने का रिवाज है। लेकिन इस बार दहन स्थल पर बंधी पत्तियों को लूटने वाला कोई नहीं था। नप कर्मचारी अस्तरे की पत्तियों को नप कार्यालय ले गए।
आज होगा 31 फीट के रावण का दहन
बिस्टान | इंद्रावती नदी किनारे ग्राम के बाजार चौक में सोमवार को 31 फीट के रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। बाजार चौक के दक्ष बंगाले, कान्हा सोनी, लड्डू सोनी, कान्हा गुप्ता, यस सोनी, कन्नू गुप्ता, सिद्धू यादव आदि पुतले काे तैयार करने में जुटे हैं। सोमवार रात 8 बजे दहन होगा।

बच्चों ने शोभायात्रा निकाल फूंका पुतला
बालसमुद | कोरोना संक्रमण को देखते हुए रावण का पुतला नहीं बनाया गया। लेकिन बच्चों ने छोटे पुतले बनाकर गली-मोहल्लों में दहन किए। कुछ जगह राम, लक्ष्मण व हनुमान की झांकी निकालकर पुतले का दहन किया गया। रविवार शाम राम मंदिर में शस्त्र पूजन के बाद ग्रामीणों ने परंपरागत रूप से दशहरा का पर्व मनाया। एक-दूसरे को राम-राम कहकर बधाई दी।
शनिदेव की प्राण प्रतिष्ठा
बमनाला | कृषि उपज मंडी के पास खड़ेश्वर आश्रम में शनिवार को भगवान शनिदेव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई। खड़ेश्वर आश्रम के महंत हरनामदासजी खडेश्वरी, पं. सौरभ देवदास सोहनी व पं. हर्षदीप सोहनी ने पूजन-हवन के बाद मूर्ति को विराजित किया। गांव सहित आसपास के गांवों के श्रद्धालुओं ने आरती में उपस्थित दर्ज कराई। मंदिर शनिदेव के जयकारों से गूंज उठा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ravana put on a mask, gave a message of rescue from Corona, burnt to ashes in 16 seconds


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31H9OFS

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "मास्क लगाए रावण ने दिया कोरोना से बचाव का संदेश, 16 सेकंड में जलकर हुआ राख"

Post a Comment