1 हजार से अधिक मतदाता होने पर पांच बूथ बढे़ंगे

मतदाता संख्या में बढ़ोत्तरी होने पर आगामी चुनाव में नगरीय क्षेत्र के पांच बूथों को बढ़ाया जाएगा। नगरीय प्रशासन के दल ने शुक्रवार को बूथों का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्र की मूलभूत सुविधाओं का जायजा लेते हुए बूथों को बढ़ाने का निर्णय लिया है। सीएमओ संतोष रघुवंशी ने बताया जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशानुसार नगरीय क्षेत्र के सभी बूथों का निरीक्षण किया।

इसमें प्रत्येक बूथों पर बिजली, पानी, रैंप, भवन की स्थिति आदि व्यवस्था को देखा। शासन के आदेशानुसार ऐसे मतदान केंद्र जिनके मतदाताओं की संख्या 1 हजार से अधिक होने पर नए केंद्र का गठन किया जाता है। ऐसे पांच मतदान केंद्र चिन्हित किए हैं जिनके मतदाताओं की संख्या 1 हजार से अधिक हो गई है। विस्तार करते हुए नवीन केंद्रों का गठन करने के निर्णय लिया है। इस दौरान उपयंत्री संतोष बेस, सहायक राजस्व निरीक्षक अरविंद सराठे सहित आदि उपस्थित रहे।

इन पांच केंद्र का होगा गठन
वार्ड क्रमांक 1 चिल्लौद में आंगनबाड़ी केंद्र, वार्ड 3 रहटवाड़ा में प्राथमिक शाला का अतिरिक्त कक्ष, वार्ड 6 ग्राम पंचायत का ई-कक्ष, वार्ड 12 में प्राथमिक शाला का अतिरिक्त कक्ष, वार्ड 4 दहलवाड़ा प्राथमिक शाला भवन को नया मतदान केंद्र बनाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Five booths will increase if there are more than 1 thousand voters


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dwVLHJ

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "1 हजार से अधिक मतदाता होने पर पांच बूथ बढे़ंगे"

Post a Comment