20 लाख की लागत से होगा हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार

ग्राम कोगावां में 20 लाख रुपए लागत से हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा। शनिवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में भूमिपूजन किया गया। मंदिर निर्माण के लिए श्रद्धालु आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। मंदिर समिति अध्यक्ष महेंद्रसिंह पटेल ने बताया 32 बॉय 20 वर्गफीट में मंदिर का निर्माण किया जाएगा।
गुरुवार से काम शुरू होगा। उन्होंने बताया हनुमानजी की 5 फीट की मूर्ति स्थापित होगी। खतरनाक मोड़ के पास मंदिर निर्माण के बाद से हादसों में कमी आई है। भूमिपूजन कार्यक्रम में उपाध्यक्ष केसरसिंह, विजयसिंह सिसोदिया, चंद्रसिंह पटेल, विजेंद्रसिंह, सुरेंद्रसिंह राठौर, इंदरसिंह राठौर, कैलाशसिंह दरबार आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Hanuman temple to be renovated at a cost of 20 lakhs


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mst2Hn

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "20 लाख की लागत से होगा हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार"

Post a Comment