सिंधिया कल तीसरी बार, शिवराज 29 को 5वीं बार आएंगे सांवेर, सेमलिया चाऊ में करेंगे रोड शो

उपचुनाव में भाजपा के लिए सांवेर सीट सबसे अहम बन गई है। 27 अक्टूबर को पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीसरी बार यहां आ रहे हैं। वे चन्द्रावतीगंज में संबोधित करेंगे। 28 की शाम चार बजे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्राम धरमपुरी में सभा करेंगे।
वहीं 29 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पांचवीं बार उपचुनाव के लिए आ रहे हैं। वे सेमलिया चाऊ में रोड शो करेंगे, जो लसूड़िया, सिंगापुर टाउनशिप और निपानिया से होकर गुजरेगा। इसके बाद 30 को फिर चौथी बार सिंधिया आएंगे। वे ग्राम डकाच्या में रैली करेंगे। वहीं राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 30 को तीसरी बार सभा लेंगे।
पटवारी के जवाब में जिराती को उतारा
पार्टी ने कांग्रेस के जीतू पटवारी के तोड़ में जीतू जिराती को मैदान में उतारा है। उन्हें अब सांवेर में ही रहने को कहा है। वहीं सांवेर क्षेत्र का जो हिस्सा विधानसभा क्षेत्र 5 से लगा है वहां का जिम्मा विधायक महेंद्र हार्डिया को सौंपा है। मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रभारी रमेश मेंदोला और जिला अध्यक्ष राजेश सोनकर को चुनाव जीतने का जिम्मा सौंपा है।
रिटायर्ड तहसीलदार मालवीय भाजपा में
सेवानिवृत्त तहसीलदार और मालवीय बलाई समाज के राष्ट्रीय पदाधिकारी धर्मराज प्रधान रविवार को भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी तुलसी सिलावट भी मौजूद थे। प्रधान ने कहा भाजपा ने विकास किया और आगे भी करेगी। इसलिए मैं भाजपा में आया हूं।
कमलनाथ के सर्वे में क्या भ्रष्टाचार हुआ : मालू
विधायक राहुल लोधी ने कांग्रेस छोड़ी तो कांग्रेसी तिलमिला गए। मालवा निमाड़ के मीडिया प्रभारी गोविंद मालू ने कहा कि कांग्रेस गलती करे, अपने लोग नहीं संभाल पाए और भाजपा पर खरीदने का आरोप लगाए, यह कहां का न्याय है। सर्वे तो टिकट देने के पहले कमलनाथ ने करवाते हुए कहा था कि हमने टिकाऊ उम्मीदवार चुने। क्या कमलनाथ के सर्वे में भ्रष्टाचार हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35x7AtV
0 Comment to "सिंधिया कल तीसरी बार, शिवराज 29 को 5वीं बार आएंगे सांवेर, सेमलिया चाऊ में करेंगे रोड शो"
Post a Comment