काली रेत ला रहे थे 2 ट्रैक्टर, जब्त

मेनगांव पुलिस ने नागझिरी क्षेत्र में अवैध रूप से काली रेत परिवहन करते दो ट्रेक्टर-ट्रॉली जब्त किए हैं। टीआई गीता सोलंकी ने बताया सुबह 10.30 बजे कार्रवाई की। चालक राहुल पिता भूरला वाहन व जाड़िया पिता रिछा बारेला वाहन दोनों निवासी गोपालपुरा सस्तिया फालिया को पकड़ा। दोनों ट्रेक्टरों पर नंबर नहीं थे। पूछताछ में कागजात अलग-अलग दिए। राहुल ने (एमपी10एसी-0698) व जाड़िया के (एमपी10एसी-7105) कागजात थे। दोनों वाहन 8 लाख रुपए मूल्य के अलावा 12 हजार रुपए मूल्य की रेत थी।

बिजली लाइन की चपेट में आकर युवक की मौत
विष्णुपुरी कॉलोनी में शनिवार शाम 5 बजे मकान निर्माण के दौरान एक कर्मचारी की बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। जानकारी के मुताबिक संजय राठौड़ (30) छत पर इलेक्ट्रिशियन का काम करने के लिए चढ़ा था। इस दौरान वह बिजली लाइन के संपर्क में आ गया। उसका हाथ झुलस गया। झटके से नीचे गिर गया। उसे डायवर्शन रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। रविवार सुबह उसकी मौत हो गई। 8 माह पहले शहर में बस स्टैंड क्षेत्र के एक निर्माणाधीन कॉम्पलेक्स में भी काम के दौरान एक इंजीनियर की छत से गिरने से मौत हाे गई थी। दोनों ही कंस्ट्रक्शन से जुड़े मामलों में गंभीर हालत में घायलों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2 tractors were bringing black sand, seized


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3e4fsqE

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "काली रेत ला रहे थे 2 ट्रैक्टर, जब्त"

Post a Comment