भटक रहे दंपति को अब 4 माह में मिल जाएगा मकान
एक साल से मकान के लिए परेशान होकर पीड़ित दंपति दर-दर भटक रहे थे। थाने सहित अनेक अधिकारियों के सामने पीड़ित दंपति ने शिकायत दी पर कहीं सुनवाई नहीं हुई। दंपति ने जमीन की जंग भास्कर के संग में लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई। जमीन की जंग में आई शिकायत पर बिल्डर से बात की गई और वह चार माह में मकान कम्पलीट कर देने तैयार हो गया।
शिकायतकर्ता जितेन्द्र मेश्राम व उनकी पत्नी श्वेता मेश्राम ने लिखित शिकायत देते हुए बताया था कि उन्होंने कजरवारा चैतन्य सिटी तहसील जबलपुर भूमि खसरा नंबर 405/1, 502/2, 406, 408, 409/1, 409/2, 409/3, 410, 412, 413, 414, 421/1, 421/2, 421/3, 422, 423/2, 424, 423/1, 333/2 का हिस्सा फेस 2 पार्ट 1 स्वीकृत लेआउट का प्लाट नंबर 7 जिसका कुल विक्रय एरिया 1629 वर्गफीट है, यह प्लाट खसरा नंबर 410/1 में स्थित है।
प्लाट सहित मकान बनाकर देने का ठेका हुआ था। 33 लाख रुपए में सौदा होने के बाद अपैल 2019 में मकान सौंपने का वादा हुआ था पर बिल्डर मोनू ठाकुर ने समयावधि में मकान बनाकर नहीं दिया। लगातार वे बिल्डर से संपर्क करते रहे पर वह हमेशा वादा करता रहा पर बनाकर नहीं दिया। परेशान होकर बरेला थाने में शिकायत दी पर वहाँ पर भी किसी तरह की सुनवाई नहीं हुई।
हमारी बात ही नहीं सुनता था बिल्डर
मेश्राम दंपति का यह भी आरोप था कि बिल्डर हमारी बात ही नहीं सुनता था। जब भी उसके पास जाओ तो वह मिलता ही नहीं था। हम लोग मण्डला में रहते हैं और मण्डला से जबलपुर सौ किलोमीटर का सफर करने के बाद हम पहुँचते थे पर वहाँ से निराश होकर लौटना पड़ता था। बिल्डर कोई न कोई बहाने करता रहता था।
यहाँ उम्मीद के साथ आए
पीड़ित दंपति जितेन्द्र, श्वेता मेश्राम का कहना था कि हमने कई जगह शिकायत की पर न्याय कहीं से नहीं मिला। पुलिस से उम्मीद थी पर पुलिस भी हमारी शिकायत में किसी तरह का न्याय नहीं दिला पाई। परेशान होकर हमने जमीन की जंग भास्कर के संग में शिकायत की। हमें उम्मीद थी कि हमें यहाँ से हमारे मामले में निराकरण हो जाएगा। जमीन की जंग में हमें न्याय मिला और बिल्डर हमें चार माह में मकान देने तैयार हो गया है।
चार माह में मकान बनाकर दूँगा
शिकायत के संबंध में जब बिल्डर मोनू ठाकुर से बात की गई तो उसका कहना था कि हम चार माह में मकान बनाकर दे देंगे। लॉकडाउन के कारण हम लेट हो गए थे पर अब ऐसा नहीं होगा। इस आशय का उसने पीड़ित दंपति को एक शपथ पत्र भी सौंप दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dS2snO
0 Comment to "भटक रहे दंपति को अब 4 माह में मिल जाएगा मकान"
Post a Comment