5.68 करोड़ का अंडरब्रिज फेल, अब 15 करोड़ रुपए से करोंद रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा आरओबी; एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा

करोंद रेलवे क्रॉसिंग पर 15 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण किया जा रहा है। उम्मीद है कि इस आरओबी के निर्माण के बाद यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इससे पहले यहां रेलवे अंडर ब्रिज का निर्माण भी किया जा चुका है, लेकिन अंडर ब्रिज में पानी भरा रहने से वाहन चालकों को पेशानियों का सामना करना पड़ता है। नए आरओबी के निर्माण से लोगों को उम्मीद है कि उन्हें रेलवे क्रॉसिंग पर बार-बार लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिल जाएगी।

दरअसल, उक्त रेलवे क्रॉसिंग से बैरसिया की ओर कृषि उपज मंडी और दूसरी ओर आरिफ नगर और डीआईजी बंगला क्षेत्र स्थित है। रेलवे क्रॉसिंग पर वाहनों की कतार ना लगे, इसे ध्यान में रखकर यहां 2008 में अंडरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ था। 5.68 करोड़ से 2018 में अंडर ब्रिज बना तो, लेकिन पानी भरने से परेशानी खत्म नहीं हुई। ऐसे में लोगों ने यहां विरोध-प्रदर्शन और धरने भी किए थे।

  • 18 महीने में पूरा किया जाएगा निर्माण कार्य।
  • 750 मीटर होगी नए आरओबी की लंबाई।
  • 8.40 मीटर रहेगी आरओबी की चौड़ाई।
  • 136 मीटर के हिस्से का निर्माण रेलवे कराएगा

आरओबी ही है इसका अंतिम विकल्प
भोपाल टॉकीज चोराहा से बैरसिया रोड, विदिशा रोड और अयोध्या बायपास की ओर जाने के लिए वाहन चालक उक्त रोड का बहुत ज्यादा उपयोग करते हैं। यही वजह है कि इस रोड पर ट्रैफिक ज्यादा रहता है।

इन इलाकों को फायदा : हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गैस राहत कॉलोनी, नवीन नगर, बैरसिया रोड, आरिफ नगर, डीआईजी बंगला, जेपी नगर, चौकसे नगर, कैंची छोला, काजी कैंप आसपास के इलाके।

हमारा लक्ष्य तय समय सीमा में गुणत्तापूर्ण निर्माण पूरा करना है। हम रेलवे के भी संपर्क में हैं, ताकि उनका हिस्सा भी समय पर पूरा हो और लोगों को जल्द सौगात मिल सके।
जावेद शकील, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, पीडब्ल्यूडी(ब्रिज सेक्शन)



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
करोंद रेलवे क्रॉसिंग


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35dkIEe

Share this

0 Comment to "5.68 करोड़ का अंडरब्रिज फेल, अब 15 करोड़ रुपए से करोंद रेलवे क्रॉसिंग पर बनेगा आरओबी; एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा फायदा"

Post a Comment