छह महीने बाद दिखा ये नजारा... 5 हजार श्रद्धालुओं ने एक दिन में किया नर्मदा स्नान

अधिकमास की अमावस्या पर यहां श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। कोराेना संक्रमण के चलते करीब 6 माह तक घाट बंद रहे। इसके बाद यह पहला अवसर है जब दिनभर में करीब 5 हजार श्रद्धालुओं ने नर्मदा स्नान किया। मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ रही। शुक्रवार को नर्मदा तट पर सुबह से लेकर शाम तक धार्मिक कार्यक्रम हुए। कालिदास मैदान, नर्मदा मार्ग व विक्रम खेल प्रशाल परिसर स्थित पार्किंग स्थल श्रद्धालुओं व पर्यटकों के वाहनों से भरे रहे। राजराजेश्वर मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर के अलावा अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। शनिवार से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्रि महापर्व को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है। भवानी माता, आशापुरी माता, किला परिसर स्थित महालक्ष्मी माता, नर्मदा तट स्थित सातमाता आदि मंदिरों में श्रद्धालु-दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे।
वहीं गोगावां में नवरात्रि महापर्व को लेकर बाजार में देवी प्रतिमाओं, फूलमालाओं व पूजन सामग्री की दुकानें सज गई है। शनिवार को घटस्थापना के साथ 9 दिन पंडालों में माता की आराधना होगी। कोरोना को देखते हुए जगदंबा माता, कालिका माता व मोठी माता मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली गई है। गरबों का आयोजन नहीं होगा। भीड़ से बचने के लिए कई श्रद्धालु घर पर ही माता की प्रतिमा व गरबे की स्थापना करेंगे।

इधर... अमावस्या पर किया नर्मदा स्नान व पूजन
कसरावद | अधिकमास की अमावस्या पर नर्मदा तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने स्नान कर नर्मदा मैया का पूजन व आराधना की। दीपदान किए। सुबह से लेकर दोपहर तक स्नान करने वालों का क्रम जारी रहा। शाम को पूजन व अभिषेक और मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान हुए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
This scene was seen after six months ... 5 thousand devotees took bath in Narmada in one day


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31gKfv8

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "छह महीने बाद दिखा ये नजारा... 5 हजार श्रद्धालुओं ने एक दिन में किया नर्मदा स्नान"

Post a Comment