कांग्रेस के हेमंत और भाजपा के रणवीर ने दाखिल किया नामांकन; 9 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन फार्म

नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले मेहगांव से कांग्रेस प्रत्याशी हेमंत कटारे ने सादगी के साथ अपना नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है। उनके अलावा मेहगांव विधानसभा क्षेत्र से छह अन्य फार्म दाखिल हुए हैं। वहीं गोहद से भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव ने फिर एक नामांकन फार्म दाखिल किया है।

कोविड-19 के दौर में हो रहे उपचुनाव में प्रत्याशी बिना किसी लाव-लश्कर के साथ शांति से नामांकन फार्म दाखिल कर रहे हैं। यही वजह रही कि मेहगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी हेमंत कटारे तयशुदा कार्यक्रम के तहत गुरुवार की दोपहर करीब 12.20 बजे दो लोगों के साथ कलेक्टोरेट अपना नामांकन फार्म दाखिल करने पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष जयश्रीराम बघेल भी थे। नामांकन दाखिल करने के बाद हेमंत ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या करने वालों को जनता स्वीकार नहीं करेगी। उनके पिता (सत्यदेव कटारे) को भी मेहगांव की जनता ने पूरा आशीर्वाद दिया।

अब उन्हें भी मिलेगा। मेहगांव से हेमंत के अलावा बसपा प्रत्याशी योगेश पुत्र मेघ सिंह नरवरिया, निर्दलीय राकेश सिंह पुत्र जगदीश सिंह, शैलेंद्र सिंह पुत्र भानुप्रताप सिंह, शैलेंद्र पुत्र जगदीश सिंह, महेश सिंह पुत्र मान सिंह, रामहंस सिंह पुत्र रामसेवक सिंह ने नामांकन फार्म दाखिल किया है। इसी प्रकार से गोहद विधानसभा क्षेत्र भाजपा प्रत्याशी रणवीर जाटव पुत्र माखनलाल जाटव और बसपा से यशवंत सिंह पुत्र मंगल प्रसाद ने नामांकन फार्म दाखिल कर दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nRqGDr

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "कांग्रेस के हेमंत और भाजपा के रणवीर ने दाखिल किया नामांकन; 9 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन फार्म"

Post a Comment