शिवाजी प्रीमियर लीग फुटबॉल: शिवाजी और डीसीसी क्लब ने जीते मैच

शिवाजी स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में शिवाजी प्रीमियर लीग (एसपीएल) का आयोजन न्यू खेल मैदान पर किया जा रहा है। जिसमें रविवार दो मैच खेले गए। पहला मैच डीसीसी बैतूल विरुद्ध राइजिंग स्टार आमला के बीच खेला हुअा। जिसमें डीसीसी ने राइजिंग स्टार को 3-0 से हरा दिया। इस प्रतियोगिता में डीसीसी ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए अच्छे खिलाड़ियों की टीम बनाई।
डीसीसी में कई राष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे हैं। डीसीसी की ओर से कृष्णा, देवेंद्र और मिथुन ने एक-एक गोल किए। जबकि खेल के खराब प्रदर्शन के कारण राइजिंग आमला के खिलाड़ी के डेंजरस फाउल पर रेफरी मुकेश परते ने आमला के दो खिलाड़ियों शुभम और यश को येलो कार्ड दिखाया गया। रेफरी अगर लगातार दो मैचों में येलो कार्ड दिखाता है तो अगले मैच में खिलाड़ी एक मैच के लिए बैन हो जाएगा।
दूसरे मैच में एकतरफा मुकाबले में शिवाजी क्लब बैतूल ने नादपुर क्लब नादपुर को 5-0 से हराया। शिवाजी क्लब के शोएब रजा ने तीन गोल, असद खान के गोल और संदीप ने एक गोल किया। मैच के मुख्य अतिथि पत्रकार राजेश भाटिया, घनश्याम राठौर, एडवोकेट संजय शुक्ला, पूर्व खिलाड़ी हेमंत बबलू दुबे, वाहिद खान उपस्थित थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2T6Y3Uw
0 Comment to "शिवाजी प्रीमियर लीग फुटबॉल: शिवाजी और डीसीसी क्लब ने जीते मैच"
Post a Comment