सूने घर की कुंदी कटर से काटकर जेवरात नगदी के साथ गैस सिलेंडर भी ले गए चोर
गोहद चौराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिरखड़ी गांव में अज्ञात चोर एक सूने घर की कुंदी काटकर अंदर बक्से और अलमारी से सोने चांदी के जेवरात सहित 10 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए। घटना बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात की है। पुलिस ने मौका मुआयना करने के पश्चात अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बिरखड़ी निवासी लीला (58) पत्नी तोताराम रावत ने पुलिस को बताया कि उनका गांव में मेन रोड पर मकान है। वे अपने घर में अपनी बहू के साथ रहती है। उनका बेटा सेना में नौकरी करता है। बुधवार को ग्वालियर किसी रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। जबकि घर पर ताला लगा हुआ था। बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात के समय अज्ञात चोर उनके घर के पीछे खेतों के रास्ते से मेन गेट पर आए। जहां कटर से उन्होंने मेनगेट की कुंदी काट दी।
इसके बाद अंदर बक्सों और अलमारी का ताला तोड़कर वे दो जोड़ी करधौनी वजन 500 ग्राम चांदी, दो जोड़ी पायल वजन 250 ग्राम चांदी, चार अंगूठी, मंगलसूत्र, झुमकी और कान के फूल और 10 हजार रुपए नगदी के अलावा एक रसोई गैस सिलेंडर समेट ले गए। गुरुवार की सुबह जब वे घर आई तो मेन दरवाजे की कुंदी कटी हुई देख उन्हें चोरी का पता चला। सूचना मिलने पर गोहद चौराहा पुलिस मौके पर पहुंची। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने लीला की फरियाद पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TkraUw
0 Comment to "सूने घर की कुंदी कटर से काटकर जेवरात नगदी के साथ गैस सिलेंडर भी ले गए चोर"
Post a Comment