बीपी इतना कि रोज नौ-नौ गोलियां खा रहे थे, कंट्रोल करने के लिए रीनल डिनरवेशन थैरेपी की

कई बार सभी तरह दवाइयां खाने के बावजूद मरीजों का ब्लड प्रेशर (उच्च रक्तचाप) नियंत्रित नहीं हो पाता। ऐसा ही एक मामला सामने आया जब 59 वर्षीय मरीज अनियंत्रित बीपी से परेशान थे। बीते कई सालों से हाइपरटेंशन (उच्च रक्तचाप) की समस्या से जूझ रहे थे। इसे नियंत्रित करने के लिए उन्हें एक दिन में नौ-नौ गोलियां खाना पड़ती थी। बावजूद स्थिति नियंत्रण में नहीं हो पा रही थी। अपोलो हॉस्पिटल ने अनियमित हाइपरटेंशन के इलाज के लिए उनका रीनल डिनरवेशन थैरेपी (आरडीएन) किया गया।

अपोलो हॉस्पिटल में अनियमित हाइपरटेंशन के लिए आरडीएन शुरू
अस्पताल के निदेशक और सीनियर कंसल्टेंट चेस्ट मेडिसिन डॉ. अशोक वाजपेयी ने कहा कि कार्डियोलॉजिस्ट की टीम द्वारा यह आरडीएन शुरू की गई है। आने वाले क्षेत्रों में अधिक सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

ज्यादा गोलियां खाने से अन्य बीमारियां का भी खतरा था
जब कई तरह की दवाइयां लेने के बाद भी बीपी नियंत्रित नहीं हुआ तो मरीज ने पिछले दिनों अपोलो हॉस्पिटल्स हार्ट इंस्टीट्यूट के डॉ. रोशन राव व डॉ. सरिता राव से मुलाकात की। इतनी सारी दवाइयां खाने और बीपी के कारण होने वाली अन्य बीमारियों के खतरे को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें आरडीएन तकनीक के बारे में बताया। मरीज की सहमति के बाद रेनल डिनरवेशन थैरेपी (आरडीएन) करने का निर्णय लिया। डॉ. राव दंपती के साथ डॉ. विकास गुप्ता, डॉ. क्षितिज दुबे व डॉ. शिरिष अग्रवाल का सहयोग रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BP was so much that he was eating nine pills every day, to control renal dinner administration therapy


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34ekYnb

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "बीपी इतना कि रोज नौ-नौ गोलियां खा रहे थे, कंट्रोल करने के लिए रीनल डिनरवेशन थैरेपी की"

Post a Comment