पुलिसवालों पर चाकू से हमला करने के बाद दो आरोपी फरार, महिला साथी गिरफ्तार; एक सिपाही की हालत गंभीर

ड्यूटी खत्म होने के बाद थाना प्रभारी को सूचना दिए बगैर बाणगंगा थाने के दो पुलिसवाले सादी वर्दी में नशेड़ियों को पकड़ने पहुंच गए। वहां इन्हें देख बदमाशाें की महिला साथी ने यह कहकर उकसा दिया कि ऐसे कैसे पकड़ लेंगे ये सिपाही...इन्हें निपटा दो। इसके बाद दोनों बदमाशों ने चाकू से आरक्षकों पर हमला कर दिया। एक आरक्षक गंभीर है। वहीं महिला को पकड़ लिया गया है, जबकि दोनों बदमाश फरार हैं।

घायल सिपाही सुरेंद्र गुर्जर।

थाना प्रभारी राजेंद्र सोनी के मुताबिक, घटना रविवार रात 8.30 बजे की है। कांस्टेबल रज्जन सोलंकी और सुरेंद्र गुर्जर की ड्यूटी सुबह 10 बजे खत्म हो गई थी। इनका कहना है कि रात में ये सादी वर्दी में घूम रहे थे, तभी सूचना मिली कि नरवल गांव में माता मंदिर के पास दो बदमाश चाकू लेकर नशा कर रहे हैं। इस पर वे वहां पहुंचे तो बदमाश विशाल मराठा, वैभव जगताप और इनकी महिला साथी मिली। विशाल ने सुरेंद्र की बायीं कमर और पीठ में चाकू मारा, जबकि वैभव ने रज्जन के पेट और कूल्हे पर चाकू से हमला किया। दोनों बदमाश लिस्टेड गुंडे हैं। टीआई का यह भी कहना है कि सिपाहियों ने अगर सूचना दी होती तो यह घटना नहीं होती, क्योंकि वे टीम के साथ वहीं पास में गश्त कर रहे थे।

बड़वाह और खंडवा की ओर भागने की जानकारी
मामले की जांच कर रहे सीएसपी निहित उपाध्याय ने बताया कि फरार बदमाशों की तलाश जारी है। बदमाश विशाल मराठा और वैभव गांजा और अन्य ड्रग्स का नशा करने के आदी हैं। घटना स्थल से गांजे की चिलम और अन्य मादक पदार्थ भी मिले हैं। वहीं बदमाशों के खंडवा की ओर भागने की सूचना है।

बड़वाह और खंडवा पुलिस को भी सचेत कर दिया गया है। घायल कांस्टेबल सुरेंद्र को अरबिंदो हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। देर रात खबर लिखे जाने तक डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two accused absconding, female accomplice arrested after attacking policemen with knives; The condition of a soldier is critical


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kcun4k

Share this

0 Comment to "पुलिसवालों पर चाकू से हमला करने के बाद दो आरोपी फरार, महिला साथी गिरफ्तार; एक सिपाही की हालत गंभीर"

Post a Comment