महाकाल मंदिर में वीआईपी प्रवेश के लिए जिला प्रोटोकॉल लागू
महाकालेश्वर मंदिर में वीआईपी प्रवेश के लिए जिला प्रोटोकॉल का शुक्रवार से सख्ती से पालन शुरू हो गया है। कलेक्टोरेट के प्रोटोकॉल से अनुमति जारी होने पर ही वीआईपी द्वार से प्रवेश दिया जाएगा। इस कारण दिनभर वीआईपी सुविधा पाने के लिए कई नेताओं और अन्य प्रभावशाली लोगों द्वारा भेजे गए दर्शनार्थियों को सामान्य कतार से ही दर्शन करना पड़े।
मंदिर में प्रोटोकॉल से दर्शन की
सुविधा है। इस सुविधा का फायदा अनधिकृत लोग भी उठा रहे थे। कलेक्टोरेट के प्रोटोकॉल दफ्तर से अनुमति के बिना भी प्रवेश दिया जा रहा था। संभागायुक्त आनंद शर्मा ने गुरुवार को औचक निरीक्षण में मंदिर के कर्मचारी को बिना प्रोटोकॉल आदेश के 4 दर्शनार्थियों को प्रवेश का मामला पकड़ा था।
इस मंदिर कर्मचारी और निजी सुरक्षा एजेंसी के गार्ड के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस मामले के बाद मंदिर समिति प्रशासक एसएस रावत ने प्रोटोकॉल से प्रवेश की व्यवस्था का कड़ाई से पालन शुरू कराया। सहायक
प्रशासक मूलचंद जूनवाल के अनुसार अब वीआईपी द्वार से केवल उन्हीं को प्रवेश मिलेगा जिसे जिला प्रोटोकॉल दफ्तर से परमिशन दी जाएगी।
अब 250 रुपए की रसीद से आधार कार्ड देख कर प्रवेश
मंदिर में 250 रुपए दान से सशुल्क शीघ्र दर्शन व्यवस्था से प्रवेश लेने वाले श्रद्धालु को आधार कार्ड या अन्य आईडी दिखाना होगा। रसीद पर श्रद्धालु का नाम और आईडी पर लिखा नाम मिलाया जाएगा। इसके बाद श्रद्धालु प्रवेश करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35nXj32
0 Comment to "महाकाल मंदिर में वीआईपी प्रवेश के लिए जिला प्रोटोकॉल लागू"
Post a Comment