व्यापारी संघों ने कहा- हर ग्राहक स्वस्थ व सुरक्षित रहे, यह जिम्मेदारी हमारी भी
कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए अभी मास्क ही वैक्सीन है। इसी को लेकर नए और पुराने शहर के व्यापारी संगठन बाजारों में जागरुकता अभियान चला रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि त्योहारी सीजन में बाजार में भीड़ बढ़ गई है, ऐसे में हमारी भी जिम्मेदारी है कि यहां आने वाला हर ग्राहक संक्रमण से खुद भी सुरक्षित रहे और दूसरों को भी रखे।
बाजारों के एंट्री गेट पर पोस्टर-बैनर लगाए जा रहे हैं। लाउड स्पीकर से भी लोगों को समझाया जाएगा। व्यापारी एंट्री गेट पर मास्क बांट रहे हैं। ये मुहिम लगातार जारी रहेगी। हाट बाजार में भी लोगों को ऐहतियात बरतने के लिए समझाइश दी जा रही है। बिट्टन मार्केट हाट बाजार व्यापारी संघ के अध्यक्ष हरिओम खटीक का कहना है कि मार्केट में कार्यकर्ताओं के जरिए यहां आने वाले ग्राहकों को मास्क दिए जाएंगे।
न्यू मार्केट... मास्क बांटे, आज चारों प्रवेश द्वार पर लगेंगे बैनर
- 1275 दुकानें न्यू मार्केट क्षेत्र में सर्कल के अंदर और बाहर
- 30-32 हजार ग्राहक रोजाना आते हैं त्योहारी सीजन में
न्यू मार्केट व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश गंगराड़े, सचिव अजय देवनानी सहित अन्य पदाधिकारियाें ने मंगलवार शाम मार्केट में परिवार के साथ खरीदारी करने आए ग्राहकाें काे मास्क बांटकर उनसे एहतियात बरतने काे कहा। सचिव ने बताया कि त्योहारी सीजन में आने वाली भीड़ काे जागरूक करने के लिए बुधवार से बाजार के चाराें प्रवेश द्वार पर बैनर लगाए जाएंगे। इसमें लिखा जाएगा कि मास्क लगाकर बाजार में एंट्री करें, फिर खरीदारी करें। लाउड स्पीकर के जरिए अनाउंसमेंट कराया जाएगा। बाजार में जगह-जगह बैनर-पाेस्टर लगाकर, मास्क क्याें जरूरी है, विभिन्न स्लाेगनाें के जरिए यह समझाया जाएगा।
पुराना शहर... रोका भी, टाेका भी..प्रेरित भी कर रहे
भाेपाल किराना व्यापारी महासंघ ने राेकाे-टाेकाे अभियान शुरू किया है। महासंघ के अध्यक्ष कुंदनदास भूरानी एवं महासचिव अनुपम अग्रवाल समेत अन्य पदाधिकारियाें ने बिना मास्क लगाए बाजार पहुंचे ग्राहकों काे राेका, और मास्क बांटे। अग्रवाल ने बताया कि ज्यादातर लाेग मास्क लगाए बिना ही बाजार पहुंच रहे थे। इन प्रमुख थाेक बाजाराें में पहुंच रहे फुटकर व्यापारी यदि मास्क नहीं लगाते तो उन्हें माल नहीं दिया जा रहा है। थाेक व्यापारी अपने साेशल मीडिया पर पाेस्ट शेयर करके सभी से कह रहे ग्राहकाें काे जागरूक किया जाए।
ऐसे बता रहे मास्क की अहमियत....लाउड स्पीकर के जरिए कराएंगे अनाउंसमेंट
दस नंबर मार्केट व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार बत्रा कहना है कि बाजार में त्याेहारी सीजन में आने वाले ग्राहकाें काे मास्क बांटने के अलावा लाउड स्पीकर के जरिए अनाउंस करके जागरूक किया जाएगा। गुरुवार से बाजार के सभी पांच प्रवेश द्वाराें पर बड़े बैनर लगाकर मास्क की अहमियत बताई जाएगी।
पोस्टर-बैनर लगाएंगे, ग्राहकों को भी समझाएंगे
भाेपाल वस्त्र व्यवसाय संघ के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल ने बताया कि त्याेहारी सीजन में बाजार में आने वाले ग्राहकाें काे मास्क बांटे जाएंगे। बैनर लगाकर जागरूक किया जाएगा।
हर दुकान पर लगेंगे मास्क लगाने के संदेश...
राजधानी वस्त्र व्यवसायी संघ के अध्यक्ष श्यामबाबू अग्रवाल का कहना है कि हर दुकान पर पाेस्टर लगवाए जाएंगे। जाे ग्राहक मास्क लगाकर नहीं आएंगे, उन्हें मास्क देंगेे।
मास्क देकर खरीदारी करने का आग्रह करेंगे
श्री सराफा एसाेसिएशन चाैक बाजार के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि त्याेहारी सीजन में हर दुकान पर मास्क रखे जाएंगे। जाे ग्राहक दुकानाें पर बिना मास्क लगाए आएंगे, उन्हें मास्क देकर खरीदारी करने का आग्रह किया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/35gE0Zn
0 Comment to "व्यापारी संघों ने कहा- हर ग्राहक स्वस्थ व सुरक्षित रहे, यह जिम्मेदारी हमारी भी"
Post a Comment