अवैध खदानों से खोद कर ला रहे पत्थर, ट्रैक्टरों पर नंबर नहीं, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई
न्यूहाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने नेशनल हाइवे किनारे पत्थरों की अवैध मंडी संचालित हो रही है। इतना ही नहीं पत्थर ढोने में लगे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर परिवहन विभाग द्वारा जारी किए नंबर तक अंकित नहीं है। ताकि कोई हादसा होने पर ट्रैक्टर व चालक की पहचान न हो सके। हैरानी इस बात की है कि माईनिंग विभाग के अफसरों को इसकी खबर है, बावजूद इसके वे कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाते।
यहां बता दें कि न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सामने नेशनल हाइवे किनारे सुबह से ही अवैध पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉलियों का जमावड़ा होना शुरू हो जाता है। यह पत्थर जंगल में स्थित रिठौरा क्षेत्र की अवैध खदानों से लाए जा रहे हैं। नेशनल हाइवे किनारे पत्थरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े रहने से सुबह के समय टहलने वाले लोगों को दुर्घटना की आशंका है, वहीं कई बाद हाइवे पर जाम लगने की स्थिति निर्मित हो जाती है। खास बात यह है कि जिला प्रशासन से लेकर माइनिंग विभाग के अधिकारियों को इसकी पूरी जानकारी है, बावजूद इसके वे कार्रवाई करने से कतरा रहे हैं।
अंबाह बाईपास पर खड़ी हो रहीं ईंटों से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली: नेशनल हाइवे स्थित अंबाह बाईपास पर लंबे समय से ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी हो रही हैं। इनके खिलाफ भी माइनिंग अधिकारी कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठा रहे। खास बात यह है कि इस इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र की मेन सड़क पर सुबह 5 बजे से 8 बजे तक चंबल रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े रहते हैं। जबकि यहां वन विभाग का उड़नदस्ता व एसएएफ का स्पेशल फोर्स तैनात रहता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2HtiLvr
0 Comment to "अवैध खदानों से खोद कर ला रहे पत्थर, ट्रैक्टरों पर नंबर नहीं, प्रशासन नहीं कर रहा कार्रवाई"
Post a Comment