ज्वाइनिंग के बाद से सीईओ अस्वथ्य, एसडीएम को मिला अतिरिक्त प्रभार, वे भी उपचुनाव में व्यस्त, काम हो रहे प्रभावित

जनपद पंचायत लगभग दो हफ्ते से सीईओ विहीन है। गांव के लोग भी समस्याओं का निराकरण कराने जनपद दफ्तर पहुंचने के बाद बैरंग लौट रहे हैं। वहीं उपचुनाव की आचार संहिता लागू होने से सीईओ के यहां नहीं बैठने से निर्वाचन के कार्य पर भी असर पड़ रहा है। जनपद पंचायत में बीते 1 अक्टूबर को जिपं के अतिरिक्त सीईओ संजय तिवारी ने ज्वाइनिंग दी, लेकिन एक दिन बाद ही वे कोरोना संक्रमित होने से इंदौर के अस्पताल में भर्ती हो गए। इस बीच यहां सीईओ का पद एक हफ्ते तक खाली रहा। फिर कलेक्टर ने पुनासा एसडीएम सीएस सोलंकी को सीईओ का प्रभार दिया। सोलंकी अभी उपचुनाव में सहायक रिटर्निंग ऑफिसर भी हैं। इसके चलते वे भी किल्लौद जनपद दफ्तर नहीं पहुंच सके हैं। ऐसे में किल्लौद जनपद पंचायत का पूरा कामकाज ठप पड़ा है। इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ रौशन सिंह का कहना है किल्लौद सीईओ के मेडिकल अवकाश पर होने से पुनासा एसडीएम को अतिरिक्त प्रभार दिया था। सीईओ अब स्वस्थ्य हैं। वे सोमवार को किल्लौद जनपद का फिर से कार्यभार संभालेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2IGocrj

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "ज्वाइनिंग के बाद से सीईओ अस्वथ्य, एसडीएम को मिला अतिरिक्त प्रभार, वे भी उपचुनाव में व्यस्त, काम हो रहे प्रभावित"

Post a Comment