दीक्षा उत्सव की शुभ शुरुआत, अनुमोदना उत्सव जारी
1008 आचार्य श्री रामेश के अतिशय से नित्य भव्य आत्माएं संयम मार्ग पर आरुण हो रही हैं व अपना मानव जीवन सफल बना रही हैं। इसी कड़ी में पूज्य आचार्य श्री 1008 श्री रामलाल जी मसा के पावन सानिध्य में धर्म नगरी जोधपुर शहर में 19 नवंबर 2020 ज्ञान पंचमी के अवसर पर 5 मुमुक्षु भाई बहनों की दीक्षा होना संभावित है। इन दीक्षाओं में से एक दीक्षा रतलाम संघ से कुमारी सलोनी कटारिया पिता सुनील कुमार कटारिया की भी होना संभावित है। आचार्य श्री रामेश के समता युवा संघ रतलाम द्वारा राम गुरु शासन को दिपाने जा रहे सभी दीक्षार्थी भाई बहनों को समर्पित पूरे 1 माह का दीक्षा उत्सव मनाया जा रहा है।
दीक्षा उत्सव की शुरुआत वीर परिवार के निवास स्थान पर प्रभु भक्ति की भजन संध्या के साथ की गई। तारीख 19 नवंबर को जोधपुर में होने वाले शुभोत्सव की मंगल आमंत्रण पत्रिका प्रभु महावीर व आचार्य श्री रामेश के जयकारों के साथ लिखी गई।इस मंगल अवसर पर साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष कपूर जी कोठारी मंत्री सुमित कटारिया समता युवा संघ अध्यक्ष अजय घोटा रितेश नागोरी राहुल जी जैन राजू जी श्री श्री माल अशोक जी पीरोदिया व पारिवारिक जन की गरिमामय उपस्थिति रही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34jaMdh
0 Comment to "दीक्षा उत्सव की शुभ शुरुआत, अनुमोदना उत्सव जारी"
Post a Comment