जीवन में अड़चनें आती हैं तो सामना करें, हार न मानें : फादर प्रकाश

दांपत्य जीवन में अड़चनें आती हैं तो सामना करें, हार न मानें। आज रिश्ते टूटना आम बात है, लेकिन जो वचन भगवान और समाज के सामने लिए हैं, उन्हें निभाना चाहिए।

यह बात फादर जोस प्रकाश ने रविवार को तीन दिनी ऑनलाइन बाइबिल महोत्सव के समापन अवसर पर कही। खंडवा धर्मप्रांत के बिशप दुराईराज एसवीडी ने कहा कोविड 19 से बचाव के जो नियम बनाए हैं उनका पालन करें।

हम हर संभव सेवा कार्य में अपनी भूमिका निभाएं। इंदौर धर्मप्रांत के बिशप चाको ने कहा कोरोना के कठिन समय में हार नहीं मानें बल्कि आंतरिक रूप से मजबूत बनें। प्रभु अवश्य रक्षा करेगा। इस अवसर पर संत फ्रांसिस हॉस्पिटल इंदौर में सेवा कार्य करने वालों को सम्मानित किया। इस मौके पर फादर लुकास, फादर जोमोन जेम्स, फादर सेवियर, फादर दीपक सुल्या आदि मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
तीन दिनी ऑनलाइन बाइबिल महोत्सव


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3kp4LRL

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "जीवन में अड़चनें आती हैं तो सामना करें, हार न मानें : फादर प्रकाश"

Post a Comment