नवरात्रि के पहले दिन मुहूर्त में बड़ी संख्या में प्लॉट खरीदने पहुंचे लोग

आपके सपनों के घर को मूर्त रूप देने के लिए संकल्पित दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित आवास मेले के दूसरे दिन रिमझिम फुहारों के बीच शनिवार को नवरात्रि के पहले दिन संपत्ति क्रय करने के मुहूर्त में बड़ी संख्या में अतिथियों द्वारा विजिट की गई। साथ ही प्लाट भी बुक किए गए। चौड़ी सड़कें, हराभरा, खुला और खुशनुमा वातावरण ही स्मार्ट सिटी की विशेषता है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है।
खंडवा एवं निमाड़ जिले की सबसे बड़े आवासीय प्रोजेक्ट के डायरेक्टर कॉलोनाइजर अभय जैन ने बताया आवास मेले में लोगों के अपने घर के सपने को अब हम सुंदर घर के रूप में आकार देंगे। इस रेरा और टीएंडसीपी से अप्रूव्ड कॉलोनी में मेले में बुकिंग पर प्रत्येक प्लॉट की खरीदी पर 32 इंची एलईडी टीवी और अंतिम दिवस विशेष ऑफर बम्पर ड्रॉ द्वारा बाइक का पुरस्कार रखा गया है।
स्मार्ट सिटी की लोकेशन बहुत अच्छी है
^मकान बनाने के लिए मैंने 2 प्लाट खरीदे हैं। यह स्मार्ट सिटी की लोकेशन बहुत अच्छी लगी, जो शहर से दूर लगती है लेकिन दूर नहीं है। व्यावसायिक रूप से सबसे प्रमुख रोड इंदौर रोड के निकट है।
हेमंत मुंदड़ा, ट्रांसपोर्ट व्यसायी
^स्मार्ट सिटी शहर की सबसे बेहतर क्वालिटी कंस्ट्रक्शन वाला प्रोजेक्ट है। अभय जैन के स्मार्ट सिटी फेज बी और सी फेज बहुत ही शानदार है। जहां काफी संख्या में मकान भी बन गए हैं और बसाहट भी हो गई है। इसलिए यह रहने और निवेश के लिए एक अच्छा सौदा है।
प्रमोद दुबे, रिटायर्ड बीमा अधिकारी और व्यवसायी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31gqmo3
0 Comment to "नवरात्रि के पहले दिन मुहूर्त में बड़ी संख्या में प्लॉट खरीदने पहुंचे लोग"
Post a Comment