कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया 18 को देंगे इस्तीफा, इमरती देवी हारने के बाद भी बनी हैं मंत्री

शिवराज सरकार में कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया 18 नंबवर को मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। दंडोतिया ने बताया कि वे बुधवार को भोपाल आकर मंत्री पद से इस्तीफा देंगे। दंडोतिया दिमनी से चुनाव लड़े थे। उन्हें कांग्रेस के रविंद्र सिंह तोमर ने 23 हजार वोट से हराया है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्‌टर समर्थक दंडोतिया 2018 का चुनाव कांग्रेस की टिकट पर लड़ थे और वे भाजपा के शिवमंगल सिंह तोमर को करीब 18 हजार वोट से हराकर विधायक बने थे। उपचुनाव में 14 मंत्री चुनाव मैदान में उतरे थे। इसमें से तीन (दो सिंधिया समर्थक) इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया और एदल सिंह कंसाना चुनाव हार गए थे। इससे पहले पीएचई मंत्री कंसाना चुनाव हारने के बाद इस्तीफा दे चुके हैं।

सिंधिया समर्थक इमरती देवी ने चुनाव हारने के बाद भी मंत्री बनी हुई हैं। उन्होंने परिणाम आने के एक सप्ताह बाद भी मंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया है। उन्हें शिवराज सरकार में महिला एवं बाल विकास जैसे महत्वपूर्ण विभाग की जिम्मेदारी दी गई थी। 2018 के चुनाव में इमरती देवी ने डबरा से चुनाव लड़ा था, तब वे 57 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीती थीं, लेकिन उपचुनाव में इमरती देवी अपने समधि सुरेश राजे से 7 हजार से ज्यादा वोट से हार गईं। इमरती देवी बयान दे चुकी हैं कि वे चुनाव हारने के बाद भी मंत्री बनी रहेंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया 18 नंवबर को इस्तीफा देंगे। दंडोतिया दिमनी से चुनाव हार गए हैं।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32Ou4WA

Share this

0 Comment to "कृषि राज्य मंत्री गिर्राज दंडोतिया 18 को देंगे इस्तीफा, इमरती देवी हारने के बाद भी बनी हैं मंत्री"

Post a Comment