नागदा स्टेशन पर अवंतिका 2 की जगह 5 मिनट रुकेगी

रेलवे ने इंदौर-मुंबई अवंतिका एक्सप्रेस के नागदा स्टेशन पर ठहरने का समय बढ़ा दिया। ट्रेन दो की जगह अब पांच मिनट तक रुकेगी। ट्रेन 8 नवंबर से शाम 6.27 बजे नागदा पहुंचेगी और 6.32 बजे रवाना होगी। वापसी में सुबह 7.55 बजे नागदा आएगी और 8 बजे इंदौर रवाना होगी।

गुर्जर आंदोलन: इंदौर-दिल्ली बदले रूट से गई, आज भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी
राजस्थान में गुर्जर आंदोलन के कारण इंदौर-दिल्ली ट्रेन वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-रेवाड़ी होकर रवाना हुई। यह ट्रेन लगातार बदले हुए रूट से आवाजाही कर रही है। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार ट्रेन गुरुवार को भी परिवर्तित रूट से ही चलेगी। इसके अलावा इस आंदोलन से अन्य रूट की ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं। हालांकि इंदौर से ज्यादा गाड़ियां नहीं हैं आंदोलन वाले रूट से आती-जाती हों।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JCOdZ3

Share this

Artikel Terkait

0 Comment to "नागदा स्टेशन पर अवंतिका 2 की जगह 5 मिनट रुकेगी"

Post a Comment