सीएलसी का पांचवां चरण शुरू, सत्यापन आज से 23 तक, यूजी और पीजी में खाली सीटाें पर मिलेगा प्रवेश
उच्च शिक्षा विभाग ने काॅलेजाें में खाली सीटाें पर प्रवेश के लिए छात्राें काे एक और माैका दिया है। सीएलसी का पांचवां चरण 16 नवंबर से शुरू हाे गया है। यूजी, पीजी में एक साथ प्रवेश प्रक्रिया चलेगी। बुधवार से सत्यापन हाेगा। काॅलेज स्तर पर प्रवेश मेरिट के आधार पर मिलेगा। प्रवेश के लिए पांचवां चरण 23 नवंबर तक चलेगा।
20 तक करा सकेंगे रजिस्ट्रेशन : काॅलेजाें में खाली सीटाें की जानकारी पाठ्यक्रमवार अपलाेड कर दी गई है। 20 नवंबर तक विद्यार्थी पंजीयन करा सकेंगे। 18 से 21 नवंबर तक आवेदन पत्राें का सत्यापन काॅलेज के हेल्प सेटर पर करा सकते हैं। 23 नवंबर तक काॅलेज, पाठयक्रमवार, विषय समूह का निर्धारित प्रारूप में अलग-अलग काॅलेज में विकल्प दे सकेंगे। 18 से 23 नवंबर तक काॅलेज द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। विद्यार्थी पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा कर प्रवेश ले सकेंगे।
काॅलेज में प्रमाेट करने की प्रक्रिया 20 तक : उच्च शिक्षा विभाग ने काॅलेज के विद्यार्थियों काे यूजी द्वितीय एवं तृतीय वर्ष तथा पीजी तृतीय सेमेस्टर में प्रमाेट करने की प्रक्रिया काे आगे बढ़ा दी है। अब यूजी, पीजी की खाली सीटाें पर प्रवेश प्रक्रिया का पांचवां चरण शुरू किया है। इसके चलते अब प्रमाेट करने की यह प्रक्रिया 20 नवंबर तक चलेगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38QolmS
0 Comment to "सीएलसी का पांचवां चरण शुरू, सत्यापन आज से 23 तक, यूजी और पीजी में खाली सीटाें पर मिलेगा प्रवेश"
Post a Comment