परीक्षा परिणाम 31 तक घोषित करना थे, एक नवंबर तक आधे भी नहीं आए, जो आए वे वेबसाइट पर अपलाेड नहीं

विक्रम विश्वविद्यालय के 45 हजार विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार है। यह लंबा खींचता दिखाई दे रहा है। रविवार को छुट्टी के बावजूद विक्रम विवि में परीक्षा परिणाम तैयार करने का काम जारी रहा। कुलपति ने 31 अक्टूबर तक सभी परीक्षा परिणाम घोषित की बात कही थी। बावजूद एक नवंबर तक आधे परिणाम भी नहीं आए। रविवार को जो परिणाम घोषित किए, उन्हें वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया। ऐसे में विद्यार्थियों को परिणाम देखने के लिए विवि आना होगा।
परीक्षा परिणाम में देरी से विद्यार्थी भविष्य को लेकर चिंचित हैं। उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिल रहा है। इनकी परीक्षा मार्च में शुरू हो गई थी लेकिन लॉकडाउन के कारण वे सभी पेपर नहीं दे पाए। अनलॉक के बाद खुली किताब पद्धति से परीक्षा देने का नियम लागू हुआ। ऐसे में विवि ने परीक्षाएं तो करवाई लेकिन अंतिम वर्ष के परिणाम के लिए एक फॉर्मूला भी तय कर दिया। अब इसी फार्मूला की वजह से परिणाम अधर में लटक गए हैं।
कुलपति प्रो. अखिलेश कुमार पांडेय का कहना है तीन दिन छुट्टी के बावजूद परीक्षा परिणाम से संबंधित स्टाफ को बुलाकर परीक्षा परिणाम तैयार करवाए हैं। रही बात उन्हें विवि की वेबसाइट पर अपलोड करने की तो तकनीकी कारणों से यह काम नहीं हो पाया। एक-दो दिन में सभी घाेषित परिणाम अपलोड कर दिए जाएंगे।
डेड लाइन के बाद घोषित किए यह रिजल्ट
बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय वर्ष नियमित के परीक्षा परिणाम घोषित किए हैं।
यह घोषित नहीं : बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय वर्ष प्रायवेट, बीकॉम ऑनर्स, बीसीए, बीएचएससी तृतीय नियमित, एम, एमसीए, एमकॉम, एमएससी, एमएसडब्ल्यू नियमित व प्रायवेट।
विद्यार्थियों को इन परिणामों का था इंतजार
बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय वर्ष नियमित, प्रायवेट, बीबीए, बीसीए, बी कॉम ऑनर्स, बीएचएससी तृतीय वर्ष नियमित, एमए, एमकॉम, एमएससी एमएसडब्ल्यू, नियमित, एमए एमकॉम, एमएससी एमएसडब्ल्यू, चौथे सेमेस्टर, नियमित, प्रायवेट, एमबीए, बीएड., एमएड., बीएससी बीए एलएलबी, एलएलएम, बीएएलएलबी, दूसरा, छठां, आठवां व 10वां सेमेस्टर के अलावा प्रथम, द्वितीय, तृतीय, पंचम की एटीकेटी। प्रायवेट बीए, बीकॉम, बीएससी एटीकेटी। बीएससी के ऐसे विद्यार्थी जिन्हें पूर्व में एटीकेटी है, उनके परिणाम घोषित नहीं होने से प्रवेश नहीं हो पा रहा है।
यह रिजल्ट अपलोड किए
एमए अंग्रेजी नियमित, एमए अंग्रेजी प्रायवेट, एमए हिंदी नियमित-प्रायवेट, एमए संस्कृत नियमित-प्रायवेट, एमए राजनीति विज्ञान नियमित-प्रायवेट, एमए सोशियोलॉजी नियमित-प्रायवेट, एमए इतिहास नियमित-प्रायवेट, एमए अर्थशास्त्र नियमित-प्रायवेट, एमए जियोग्राफी नियमित-प्रायवेट के सेकंड सेमेस्टर और एमकॉम स्पेशल एटीकेटी के पहले सेमेस्टर के परिणाम अपलोड कर दिए हैं।
विवि के कुलानुशासक प्रो. शैलेंद्र शर्मा ने बताया इसके अलावा बीफॉर्मा चौथे सेमेस्टर, एमएससी सांख्यिकी, एमएससी भौतिकी, एमएससी प्राणी विज्ञान, एमएससी बायोटेक्नॉलोजी, एमएससी वनस्पति शास्त्र, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी एप्लाइड माइक्रोबायलॉजी, एमएससी ड्रग एवं फार्मा केमेस्ट्री के सेकंड सेमेस्टर आैर बीएचएससी के तीसरे सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2TGDoqy
0 Comment to "परीक्षा परिणाम 31 तक घोषित करना थे, एक नवंबर तक आधे भी नहीं आए, जो आए वे वेबसाइट पर अपलाेड नहीं"
Post a Comment