46 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन, एक सैकड़ा केन्द्रों में आज से होगी खरीदी

धान खरीदी आज से शुरू हो जायेगी। इस साल धान बेचने लगभग 46 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। सत्यापन के बाद हालाँकि बहुत से फर्जी नाम अलग हो गये हैं फिर भी माना जा रहा है कि इस साल खरीदी का रिकाॅर्ड बनेगा। अधिकारियों ने खरीदी करने पूरी तैयारी कर ली है।

अभी की स्थिति में एक सैकड़ा सेंटरों में खरीदी शुरू कराने की तैयारी है। सोमवार 16 नवम्बर से सभी केन्द्रों में खरीदी शुरू करने के आदेश जारी किये गये हैं।

संक्रमण को देखते हुए किसानों से कहा गया है कि उनके पास मैसेज आयेंगे तभी वे केन्द्रों तक जायें। केन्द्र प्रभारियों को अधिकारियों ने हिदायत दी है कि वे पूरी सतर्कता बरतें, लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। किसानों की संख्या को देखते हुए सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई है जो अभी 103 है।

साढ़े 4 लाख मीट्रिक टन का टारगेट
धान की खरीदी पिछली बार 3 लाख 90 हजार मीट्रिक टन हुई थी, जबकि किसानों की संख्या भी 38 हजार थी। इस बार किसानों की संख्या बढ़ी है तो माना जा रहा है कि खरीदी भी साढ़े 4 लाख मीट्रिक टन होगी। वहीं गोदाम भी कई जगह फुल हैं उन्हें भी खाली कराया जा रहा है, ताकि खरीदी के बाद धान को वेयरहाउस या गोदामों में रखा जा सके। कलेक्टर ने उपार्जन व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों को खरीदी केन्द्रों पर किसानों के लिहाज से सभी

जरूरी सुविधायें मुहैय्या कराने के निर्देश दिये हैं।
^सोमवार से खरीदी शुरू होनी है इसलिये हमारे तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है। संक्रमण को देखते हुए किसानों से भी कहा गया है कि वे तय प्रोटोकाॅल का पालन करें और मैसेज आने पर धान लेकर खरीदी केन्द्रों तक पहुँचें। रोहित सिंह बघेल, डीएमओ विपणन



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32N4i5g

Share this

0 Comment to "46 हजार किसानों का रजिस्ट्रेशन, एक सैकड़ा केन्द्रों में आज से होगी खरीदी"

Post a Comment