नए 500 वाहनों की नहीं हो पाई नीलामी

कपास मंडी में लगातार दूसरे दिन भी कपास की जाेरदार आवक हुई। रविवार से मंडी आए किसान तीसरे दिन मंगलवार को कपास बेचकर घर लौटे। 4100-5725 रुपए क्विंटल भाव मिले। मंगलवार को मंडी पहुंचे 500 से ज्यादा वाहन बच गए। बुधवार देवउठनी ग्यारस पर 200 से ज्यादा वाहन कपास आने की उम्मीद है। सीसीआई औसत 12 हजार क्विंटल कपास की खरीदी रोज कर रहा है। कपास मंडी प्रभारी रामचंद्र भास्करे ने बताया खरगोन मंडी में सुबह 11 बजे शेष वाहनों व नई बैलगाड़ी की उपज की नीलामी से शुरुआत हुई। इस सीजन में अब तक 6 लाख क्विंटल की खरीदी हो चुकी है। यह पिछले साल की कुल आवक 15 लाख क्विंटल का 40 प्रतिशत है।
मॉस्क व सोशल डिस्टेंसिंग रखने का हुआ अनांउस
मंडी प्रशासन को मॉस्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का अनाउंस कर रहा है। हालांकि मंडी परिसर अधिक होने से भीड़ जैसा नहीं रहा। मंडी प्रभारी किरार ने बताया सुबह 11 बजे से शाम 5.50 बजे तक नीलामी चली। कपास 4100-5725 रु. रहा। अनाज मंडी में गेहूं 1500-1671 रु., ज्वार 1240-1255 रु., मक्का 1250-1341 रु., सोयाबीन 3497-4317 रुपए भाव रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New 500 vehicles could not be auctioned


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33cAGhy

Share this

0 Comment to "नए 500 वाहनों की नहीं हो पाई नीलामी"

Post a Comment