राजस्व और खनिज विभाग  की टीम ने तवा से अवैध रेत उत्खनन कर रही 5 पोकलेन जब्त की

राजस्व और खनिज विभाग की टीम ने मंगलवार को तवा नदी से रेत का अवैध उत्खनन करती पांच पोकलेन जब्त की है। जिला खनिज अधिकारी शशांक शुक्ला ने बताया तवा नदी के हुरियापीपर, आंचलखेड़ा देवलाखेड़ी निमसाड़िया में खदान क्षेत्र में उत्खनन करते पाए जाने पर एक-एक पोकलेन (कुल 4 )और बसोढ़बाबा से अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर 1 पोकलेन मशीन जब्त की ।

शुक्ला ने बताया अभी तक जिले में 170 से अधिक अवैध माफिया के विरुद्ध थानों में एफआईआर दर्ज की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान खनिज निरीक्षक सहित राजस्व एवं होमगार्ड की टीम उपस्थित रहीं।

अपील खारिज, 6 करोड़ भरना होगा जुर्माना

होशंगाबाद| आयुक्त नर्मदापुरम संभाग ने अवैध रेत उत्खनन के प्रकरण में अपील खारिज की है। मामले के अनुसार रामपाल सिंह मुख्तियार अहमद निवासी ग्रेटर नोएडा की अपील को अस्वीकार किया है। अब रामपाल सिंह काे 6 करोड़ 17 लाख 76 हजार का जुर्माना एक माह में भरना होगा। मेसर्स रामपाल सिंह मुख्तियार अहमद द्वारा निवाड़ी भट्टी तहसील सोहागपुर में एक माह से अवैध रेत उत्खनन किया जा रहा था। अनावेदक द्वारा 11440.0 घनमीटर रेत का उत्खनन किया था। इसका मामले में अपील हुई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रतिकात्मक फोेटो


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nRLKbY

Share this

0 Comment to "राजस्व और खनिज विभाग  की टीम ने तवा से अवैध रेत उत्खनन कर रही 5 पोकलेन जब्त की"

Post a Comment